रेलवे ने राजस्थान में दो और वंदे भारत को दी हरी झंडी, इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल
भारतीय रेलवे राजस्थान में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. इन नई ट्रेनों से यात्रियों को समय की बचत होगी. पहली वंदे भारत ट्रेन का रूट बीकानेर से दिल्ली तक होगा. इसमें चुरू, रतनगढ़ और लोहारू स्टेशनों पर हॉल्ट है. वहीं जयपुर-जोधपुर मार्ग पर ट्रेन में अजमेर स्टेशन पर भी ठहराव होगा. इस ट्रेन को दिल्ली तक बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है.

Vande Bharat in Rajsthan: भारतीय रेलवे राजस्थान में यात्रा को और भी बेहतर बनाने की तैयारी में है. दरअसल, भारतीय रेलवे राजस्थान में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. इन नई ट्रेनों से यात्रियों का समय बचेगा. साथ ही यात्रा करने में सुविधा मिलेगी. यह ट्रेनें बीकानेर-दिल्ली और जयपुर-जोधपुर के मार्गों पर चलेंगी. इससे राजस्थान की यातायात व्यवस्था और भी मजबूत होगी.
इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें
पहली वंदे भारत ट्रेन का रूट बीकानेर से दिल्ली तक होगा. इसमें चुरू, रतनगढ़ और लोहारू स्टेशनों पर हॉल्ट है. वहीं जयपुर-जोधपुर मार्ग पर ट्रेन में अजमेर स्टेशन पर भी ठहराव होगा. इस ट्रेन को दिल्ली तक बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है. इससे और भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकती है. इन नई ट्रेनों के शुरू होने से यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. बीकानेर-Delhi वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का समय 1.5 घंटे कम हो जाएगा. अब यह यात्रा सिर्फ 6 घंटे 20 मिनट में पूरी होगी.
बीकानेर-Delhi वंदे भारत का समय कुछ इस प्रकार होगा
शहर का नाम | समय (Time) |
---|---|
बीकानेर से प्रस्थान | 5:55 AM |
दिल्ली में आगमन | 12:15 PM |
दिल्ली से वापसी | 4:30 PM |
बीकानेर में आगमन | 10:50 PM |
जयपुर-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का समय अभी तय नहीं किया गया है. इन नई वंदे भारत ट्रेनों के शुरू होने से राजस्थान का रेलवे नेटवर्क और भी मजबूत होगा. राजस्थान में पहले से ही कई वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. जयपुर-उदयपुर, अजमेर-Delhi, भगत की कोठी-साबरमती और उदयपुर-आगरा.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
Latest Stories

कोलकाता में ऑरेंज अलर्ट, KKR vs RCB का मैच धुलेगा या होगा धमाल?

Elon Musk के हाथ से उड़ गई Twitter की चिड़िया, जानें कितने में बिका आइकॉनिक ब्लू बर्ड लोगो

भारत-क्यूबा व्यापार सम्मेलन: फार्मा और ऊर्जा सेक्टर में बड़े निवेश की तैयारी
