रूस-अमेरिका से ज्यादा सोना रखती हैं भारतीय महिलाएं, इस राज्य के आगे यूपी-बिहार, दिल्ली सब पीछे
भारत में सोने का महत्व बहुत अधिक है और महिलाओं के लिए यह विशेष रूप से अहम है. ये इतना सोना है कि दुनिया के शीर्ष पांच सोना रखने वाले देशों के कुल भंडार से भी अधिक है.वहीं दक्षिण भारत के राज्यों का सोने के मामलों में दबदबा है. सरकार भी विवाहित महिलाओं को 500 ग्राम तक सोना रखने की अनुमति देती है.
सोना (गोल्ड) हमेशा से धन, वैभव और यश का प्रतीक रहा है, खासकर महिलाओं के बीच इसकी लोकप्रियता सबसे ज्यादा है. भारतीय महिलाओं और सोने के गहनों का गहरा संबंध है. शादी-पार्टी जैसे अवसरों पर यह उनका अभिन्न अंग बन जाता है. जहां महिलाओं में सोने की रुचि है, वहीं लोग इसे गिफ्ट में देना भी पसंद करते हैं. भारत में सोने की खरीदारी के चलन में बढ़ोतरी हो रही है. भारतीय महिलाओं के पास इतना सोना है कि कई देश मिलकर भी इसका मुकाबला नहीं कर सकते. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, भारतीय महिलाओं के पास अनुमानित 24,000 टन सोना है, जो दुनिया के कुल सोने के आभूषण भंडार का 11 फीसदी है.
भारत ने ग्लोबल स्वर्ण भंडार को पीछे छोड़ा
भारतीय महिलाओं के पास इतना सोना है कि दुनिया के शीर्ष पांच सोना रखने वाले देशों के कुल भंडार से भी अधिक है. अमेरिका के पास 8,000 टन, जर्मनी के पास 3,300 टन, इटली के पास 2,450 टन, फ्रांस के पास 2,400 टन और रूस के पास 1,900 टन सोना है. यहां तक कि यदि इन सभी को जोड़ दिया जाए, तो भी भारतीय महिलाओं के पास मौजूदा कुल सोने से कम होगा. भारतीय परिवारों के पास वैश्विक सोने का 11 फीसदी से भी अधिक है, जो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और स्विट्ज़रलैंड जैसे देशों के भंडार से भी ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Penny Stocks: ये हैं 2024 के दबंग 10 पेनी स्टॉक्स, दिया 45000 फीसदी तक का रिटर्न
दक्षिण भारत का दबदबा
दक्षिण भारत के राज्यों का सोने के मामलों में दबदबा है. दक्षिण भारत में देश के कुल सोने के भंडार का 40 फीसदी हिस्सा है, जिसमें अकेले तमिलनाडु का योगदान 28 फीसदी है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के 2020-21 के अनुमान के अनुसार, भारतीय परिवारों के पास 21,000-23,000 टन सोना था, जो 2023 तक बढ़कर 24,000-25,000 टन हो गया.
इनकम टैक्स में छूट
भारत में सोने का महत्व बहुत अधिक है और महिलाओं के लिए यह विशेष रूप से अहम है. इसी को ध्यान में रखते हुए इनकम टैक्स के नियमों में छूट दी गई है. विवाहित महिलाओं को 500 ग्राम तक सोना रखने की अनुमति है, जबकि अविवाहित महिलाओं को 250 ग्राम तक और पुरुषों के लिए यह सीमा 100 ग्राम है.