Forex Reserve: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ा इजाफा, 10.87 अरब डॉलर बढ़कर हुआ इतना
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार 11 अप्रेल को Forex Reserve का वीकली डाटा जारी किया. Reserve Bank के आंकड़ों के मुताबिक 4 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 10.87 अरब डॉलर का जोरदार उछाल आया है.

Reserve Bank of India की तरफ से शुक्रवार को जारी Forex Reserve डाटा के मुताबिक एक सप्ताह के भीतर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 10.87 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इस तरह अब भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 676.268 अरब डॉलर हो गया है. RBI के डाटा के मुताबिक 4 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 10.872 अरब अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. यह लगातार पांचवां सप्ताह है, जब विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में एक हिस्सा गोल्ड का रहता है. इस तरह गोल्ड रिजर्व में भी बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा विदेशी मुद्राएं, SDR और IMF Reserve भी इसका हिस्सा हैं. इनमें भी इस सप्ताह बढ़ोतरी दर्ज की गई है. फॉरेक्स रिजर्व में लगातार जारी बढ़ोतरी के चलते यह अब नवंबर 2024 के स्तर पर पहुंच गया है.

कितना हुआ FCA
विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे अहम हिस्सा FCA Foreign Currency Assets के तौर पर होता है. इसमें यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राएं शामिल होती हैं, जिनका मूल्य डॉलर की तुलना में निकाला जाता है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 4 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के FCA में 9.074 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. यह अब बढ़कर 574.088 अरब डॉलर हो गया है.

गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा
विदेशी मुद्रा भंडार के हिस्से के तौर रखे जाने वाले गोल्ड रिजर्व में भी इजाफा हुआ है. 4 अप्रैल को खत्म सप्ताह में इसमें पिछले सप्ताह की तुलना में 1.567 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. यह अब बढ़कर 79.36 अरब डॉलर हो गया है.
SDR और आईएमएफ रिजर्व भी बढ़े
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF के साथ भारत के Special Drawing Rights यानी SDR में पिछले एक सप्ताह में 18.6 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. यह अब बढ़कर 18.362 अरब डॉलर हो गया है. इसके अलावा आईएमएफ रिजर्व में इस दौरान 4.6 करोड़ का इजाफा हुआ है, जो अब बढ़कर 4.459 अरब डॉलर हो गया है.
यह भी पढ़ें: Trade War के बीच डॉलर के खिलाफ रुपये की बड़ी छलांग, 61 पैसे की मजबूती आई
Latest Stories

गुरुग्राम की सबसे अमीर गली, जो Zomato, Mamaearth के फाउंडरों का है ठिकाना

दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु, देश के तीन मेट्रो सिटी में खुलेंगे इन्वेस्ट UP के दफ्तर; किए जाएंगे ये काम

जेंडर बदलवाने में कितना खर्च होता है पैसा, क्या हर कोई कर सकता है ऐसा; जानें क्या है नियम
