यें हैं भारत के टॉप-5 बिजनेस परिवार, जानिए कितने नंबर पर अंबानी फैमिली

बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया ने हाल में एक लिस्ट जारी की थी जिसमें भारत के सबसे अमीर परिवारों की सूची थी. रिपोर्ट में भारत के कई बिजनेस टाइकून हैं. अंबनी परिवार इस सूची में शीर्ष पर है वहीं जिंदल, बजाज और बिरला फैमिली भी सूची में शामिल हैं.

बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया, 2024 ने हाल में भारत के सबसे अमीर परिवारों की सूची जारी की थी. लिस्ट में अंबानी परिवार का नाम सबसे ऊपर है. इसके बाद बजाज, बिरला, जिंदल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. इससे इतर सूची में भारत के दूसरे कई बड़े परिवार जैसे महिंद्रा, प्रेमजी, नादर के अलावा अदानी परिवार के नाम भी शामिल हैं.
1 / 5
अंबानी परिवार (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड)- हुरुन इंडिया इस सूची में अंबानी परिवार सबसे ऊपर है. सूची के अनुसार, 2,575,100 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन के साथ अंबानी परिवार शीर्ष पर है. मुकेश अंबानी के साथ कंपनी ने एनर्जी सेक्टर से लेकर टेलीकॉम सेक्टर तक, सभी जगहों पर अपना पैर जमाई है.
2 / 5
बजाज ग्रुप- इस सूची में बजाज फैमिली ग्रुप दूसरे स्थान पर है. नीरज बजाज के लीडरशिप में शुरू हुई इस फैमिली की वैल्यूएशन आज 712,700 करोड़ रुपये है. बजाज के बिजनेस को अब तीसरी पीढ़ी संभाल रही है. इसकी शुरुआत 1926 में हुई थी वहीं कंपनी का हेडक्वार्टर पुणे में है.
3 / 5
बिरला परिवार (आदित्य बिरला ग्रुप)- हुरुन की इस सूची में आदित्य बिरला ग्रुप वाले बिरला परिवार तीसरे पायदान पर है. कंपनी की वैल्यूएशन 538,500 करोड़ रुपये है. आदित्य बिरला ग्रुप मुख्य रूप से मेटल और माइनिंग का व्यवसाय करती है.
4 / 5
जिंदल परिवार (JSW स्टील)– हुरुन की बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स की सूची में जिंदल फैमिली ने चौथे स्थान पर जगह बनाई है. सज्जन जिंदल के नेतृत्व में चल रही कंपनी की वैल्यूएशन 471,200 करोड़ रुपये है. यह कंपनी भी मुख्य रूप से स्टील और माइनिंग इंडस्ट्री में व्यवसाय करती है. जिंदल परिवार के बिजनेस को फिलहाल दूसरी पीढ़ी संभाल रही है.
5 / 5