Amazon और Flipkart ने फेस्टिव डिल से की 54,000 करोड़ से ज्यादा की कमाई, iPhone पर टूटे लोग

त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग का जोर देखने को मिला. मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई.

ऑनलाइन शॉपिंग का कमाल Image Credit: Alexandr Dubynin/Moment/Getty Images

भारत में ऑनलाइन फेस्टिव सेल्स के वक्त अमूमन हर किसी ने जम कर शॉपिंग की. नतीजतन,फेस्टिव सेल्स के पहले हफ्ते में जोरदार उछाल देखने को मिला है. इस उछाल का मुख्य वजह लोगों के बीच बढ़ती मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स की बढ़ती मांग है. हालांकि, यह उछाल सिर्फ आईफोन के कारण नहीं है बल्कि कई दूसरे स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की बिक्री भी काफी ज्यादा रही.

अमेजन और फ्लिपकार्ट की कुल बिक्री 54,500 करोड़ रुपये पार

डैटम इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार, 26 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच अमेजन और फ्लिपकार्ट ने मिलकर 54,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री दर्ज की. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 26% अधिक है. कुल बिक्री का 60% हिस्सा सिर्फ मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स से आया है. मोबाइल फोन की हिस्सेदारी 38% रही जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का हिस्सा 21% रहा.

प्रीमियम फोन की डिमांड ज्यादा, छूट का असर

रिपोर्ट के मुताबिक, 30,000 रुपये से अधिक कीमत वाले हाई-एंड मोबाइल फोन्स की काफी मांग रही, जिसकी एक वजह फोन पर मिल रहे बड़े डिसकाउंट रहे. नए आईफोन मॉडल्स के लॉन्च होने के कारण पुराने मॉडल्स की कीमतों में गिरावट देखने को मिली जिससे इनकी बिक्री में बढ़ोतरी हुई.

इसके अलावा, डबल-डोर रेफ्रिजरेटर और स्मार्ट टीवी जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की भी अच्छी मांग रही. लगभग आधे से ज्यादा खरीदारों ने EMI ऑप्शन का इस्तेमाल किया, खासकर छोटे शहरों और कस्बों के उपभोक्ताओं ने.

छोटे शहरों में हुई सबसे अधिक शॉपिंग

अमेजन के मुताबिक उसके प्लेटफॉर्म पर बिकने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन की 70% से ज्यादा बिक्री टियर-2 और 3 शहरों से हुई है. इसके अलावा, टेलीविजन के कुल ऑर्डर्स का भी लगभग 80% हिस्सा छोटे शहरों और कस्बों से आया है. अमेजन के अनुसार, “ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024” की शुरुआत रिकॉर्ड-ब्रेकिंग रही. पहले 48 घंटों में ही 11 करोड़ से ज्यादा कस्टमर विजिट्स हुए, जिसमें से 80% विजिट्स टियर-2 और छोटे शहरों से आए. यह दर्शाता है कि नॉन-मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों में ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.

अमेजन ने जानकारी दी कि सेल के शुरुआती 48 घंटों में 8,000 से ज्यादा सेलर्स ने 1 लाख रुपये से अधिक की बिक्री की. प्राइम मेंबरशिप की मांग भी काफी बढ़ी और प्राइम अर्ली एक्सेस कस्टमर्स ने पहले 24 घंटों में औसत दिनों के मुकाबले 8 गुना ज्यादा खरीदारी की.