Indigo लेकर आई बंपर सेल, सिर्फ 1199 रुपये में करें हवाई सफर… जानें- कैसे बुक कर सकेंगे टिकट

Indigo Getaway Sale: भारत की बजट एयरलाइन जोरदार ऑफर लेकर आई है, जिसके जरिए आप सिर्फ 1,199 रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं. एयरलाइन ने कहा है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है. आइए जानते हैं कि आप इस ऑफर का कैसे फायदा उठा सकते हैं.

इंडिगो लेकर आई सेल. Image Credit: Instagram

Indigo Getaway Sale: भारत की बजट एयरलाइन इंडिगो घरेलू और इंटरनेशनल प्लाइट्स पर जोरदार ऑफर लेकर आई है. एयरलाइन ने गेटअवे सेल की शुरुआत की है, जिसके जरिए पैसेंजर कम दाम पर टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. यह ऑफर सीमित समय के लिए है. खास बात यह है कि टिकट के साथ लगेज पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. यह ऑफर 9 से 13 जनवरी 2025 तक की बुकिंग के लिए उपलब्ध है. यह ऑफर एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और अन्य प्लेटफॉर्म पर 9 से 12 जनवरी, 2025 के बीच उपलब्ध है.

1,199 रुपये में हवाई सफर

पैसेंजर बुकिंग की तारीख से 15 दिन के बाद की यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. गेटवे सेल के तहत टिकटों की बुकिंग 1,199 रुपये से शुरू हो रही है. वहीं, इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए टिकट की बुकिंग 4,499 रुपये से शुरू हो रही है. यानी आप मात्र 1,199 रुपये में घरेलू और 4,499 रुपये में विदेश की यात्रा कर सकते हैं.

लगेज पर मिल रहा इतना डिस्काउंट

कुछ चुनिंदा रूट्स और ट्रैवल पीरियड के लिए प्री-पेड एक्स्ट्रा लगेज (15 किग्रा, 20 किग्रा और 30 किग्रा) पर 15 फीसदी तक की छूट मिल रही है. यह डिस्काउंट घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर उपलब्ध है. इसके अलावा पसंदीदा सीट सिलेक्शन के पर भी स्टैंडर्ड 15 फीसदी तक का डिस्काउंट एयरलाइन ऑफर कर रही है. यह भी घरेलू और इंटरनेशनल दोनों ही रूट पर उपलब्ध है.

इमरजेंसी XL सीटें घरेलू उड़ानों के लिए 599 रुपये और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए 699 रुपये से उपलब्ध होंगी. फास्ट फॉरवर्ड सर्विस पर 50 फीसदी तक की छूट मिलेगी, जिससे यात्रियों को लंबी लाइन से बचने की सुविधा मिलती है.

अधिक जानकारी के लिए और ऑफर का लाभ उठाने के लिए एयरलाइन ने यात्रियों को इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के साथ इंडिगो मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी है.

इंडिगो का नेटर्वक

जनवरी 2025 तक, इंडिगो 123 डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट करती है. इसमें 89 घरेलू और 34 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन शामिल हैं. इंडिगो के कुछ इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में बैंकॉक, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, सिंगापुर और शारजाह शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: ई-रिक्शा बनाने वाली कंपनी के IPO की धूम, 100 रुपये से अधिक पहुंचा GMP, बंपर मुनाफे के मिल रहे संकेत