IndiGo ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन कंपनी; Delta Airlines को छोड़ा पीछे
IndiGo एकमात्र एयरलाइन कंपनी है, जिसके शेयरों में इस साल बढ़ोतरी हुई है. इसी बढ़ोतरी के साथ कंपनी दुनिया की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली एयरलाइन बन गई है. कंपनी ने Delta Airlines को पीछे छोड़ दिया है. एक तरफ इस साल IndiGo के शेयरों में बढ़ोतरी हुई है, वहीं Delta Airlines और United Airlines के शेयरों में इस दौरान भारी गिरावट आई है.
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo ने वैश्विक स्तर पर इतिहास रच दिया है. 23.4 बिलियन डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ IndiGo अब दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन बन गई है. कंपनी ने अमेरिका की दिग्गज एयरलाइन Delta Airlines को पछाड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है. लगभग एक साल पहले तक चौथे स्थान पर काबिज IndiGo के शेयरों में नवंबर के निचले स्तर से अब तक 35 फीसदी की तेजी आई है. वहीं दूसरी ओर, Delta Airlines के शेयरों में बीते दो महीनों में करीब 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, IndiGo के बाद अब दूसरे स्थान पर Delta Airlines है, जिसकी मार्केट कैप 23.2 बिलियन डॉलर है. तीसरे नंबर पर Ryanair Holdings है, जिसका मार्केट वैल्यूएशन 21.3 बिलियन डॉलर है.
साल की शुरुआत से अब तक सबसे बेहतर प्रदर्शन
IndiGo दुनिया की टॉप एयरलाइनों में से एकमात्र एयरलाइन रही है, जिसने इस साल शेयर बाजार में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके शेयर इस साल अब तक 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज कर चुके हैं और बुधवार (9 अप्रैल) को रिकॉर्ड हाई 5,265 रुपये तक पहुंच गए.
हालांकि दिन के अंत में यह 5,193.75 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, Delta Airlines और United Airlines के शेयर साल की शुरुआत से अब तक 41 फीसदी तक गिर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, शुरुआती गिरावट से उबरा डॉव जोन्स और S&P 500
ऑपरेशनल फ्लीट के मामले में चौथे नंबर पर IndiGo
एक ओर जहां IndiGo का मार्केट कैपिटल लगातार तेजी से बढ़ रहा है, वहीं ऑपरेशनल फ्लीट यानी परिचालन में मौजूद विमानों की संख्या के लिहाज से IndiGo दुनिया में चौथे स्थान पर है. फरवरी 2025 तक IndiGo के पास कुल 439 विमान थे, जिनमें से 355 विमान ऑपरेशनल थे.
इस लिस्ट में United Airlines पहले स्थान पर है (965 विमान), उसके बाद Delta Airlines (928 विमान) और फिर China Eastern Airlines (640 विमान) का नंबर आता है. IndiGo का लक्ष्य है कि वह FY30 तक अपनी इंटरनेशनल क्षमता को बढ़ाकर 40 फीसदी तक ले जाए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.