फ्लाइट से घर जाने का मौका, Indigo लाई सेल; 1199 रुपये शुरुआती किराया
इंडिगो ने यात्रियों के लिए 'होली गेटअवे सेल' की घोषणा की है, जिसमें रियायती किराए और ऐड-ऑन सुविधाओं पर छूट मिलेगी. यह सेल 10 से 12 मार्च तक चलेगी और यात्री 17 मार्च 2025 से 21 सितंबर 2025 के बीच यात्रा कर सकते हैं. घरेलू उड़ानों का किराया 1,199 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का 4,199 रुपये से शुरू होगा.
Holi Getaway Sale: अगर आप होली के बाद फ्लाइट से घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. फ्लाइट किराए के ऊपर आपको ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे. क्योंकि लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो ने यात्रियों के किफायती सफर के लिए ‘होली गेटअवे सेल’ का ऐलान किया है. इस ‘होली गेटअवे सेल’ के तहत यात्रियों को फ्लाइट बुकिंग पर रियायती किराए और ऐड-ऑन सुविधाएं मिलेंगी.
यह सेल 10 मार्च से 12 मार्च तक जारी रहेगी और इसके तहत यात्री 17 मार्च 2025 से 21 सितंबर 2025 के बीच यात्रा कर सकते हैं. खास बात यह है कि ऑफर अवधि के दौरान, डोमेस्टिक उड़ानों के लिए एक तरफ का किराया 1,199 रुपये और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए एकतरफा किराया 4,199 रुपये से शुरू हो रहा है. यानी यात्रियों के पास इस ऑफर के तहत टिकट बुक करने का अभी भी दो दिन का समय है.
प्री बुक मील पर भी 10 फीसदी डिस्काउंट
इसके अलावा इंडिगो इन ऐड-ऑन पर भी छूट दे रही है. डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए प्री-पेड एक्स्ट्रा सामान (15 किलो, 20 किलो और 30 किलो) पर 20 फीसदी तक की छूट दी गई है. जबकि, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए स्टैंडर्ड सीट सलेक्शन पर 35 फीसदी का डिस्काउंट उपलब्ध है. साथ ही प्री बुक मील पर भी 10 फीसदी की छूट है. यानी आप टिकट बुक करते समय खाने का भी ऑडर्र करते हैं, तो 10 फीसदी कम रकम खर्च करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- कहां है वनुआतु, भारत से कितना लगता है किराया, जानें एक लाख रुपये की वहां कितनी वैल्यू
फास्ट फॉरवर्ड पर 50 फीसदी तक की छूट
वहीं, ‘होली गेटअवे सेल’ के तहत इमरजेंसी XL (एक्स्ट्रा लेगरूम) सीटें डोमेस्टिक उड़ानों के लिए 599 रुपये से और इंटरनेशनल क्षेत्रों के लिए 699 रुपये से शुरू हो रही है हैं. इसके अलावा कंपनी फास्ट फॉरवर्ड पर 50 फीसदी तक की छूट दे रही है. 6E प्राइम और 6E सीट एंड ईट पर 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट है. अगर ग्राहक ऑफर अवधि के दौरान इंडिगो वेबसाइट (www.goindigo.in) या इंडिगो मोबाइल ऐप के जरिए की फ्लाइट टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का लाभ भी मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- ललित मोदी की छिनेगी नागरिकता ! वानुअतु के प्रधानमंत्री ने पासपोर्ट रद्द करने के दिए निर्देश