Indigo ने वैलेंटाइन डे पर कपल्स को दी सौगात, टिकट बुकिंग पर दे रही 50 फीसदी डिस्काउंट
एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने वैलेंटाइन डे को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ऑफर पेश किया है, इसमें कपल्स को टिकट की बुकिंग पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा.

IndiGo Valentine’s Day Offer: इंडिगो एयरलाइंस ने वैलेंटाइन डे के मौके पर यात्रियों को शानदार तोहफा दिया है. प्यार के इस जश्न को और खास बनाने के लिए एयरलाइंस कंपनी ने कपल के लिए स्पेशल ऑफर निकाला है. इसके तहत दो यात्रियों की एक साथ बुकिंग पर 50% तक की छूट मिलेगी. यह ऑफर सीमित समय के लिए होगा, जो 12 फरवरी, 2025 (रात 12:01 बजे) से 16 फरवरी, 2025 (रात 11:59 बजे) तक वैलिड रहेगा. ये ऑफर चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उपलब्ध होगा. ऑफर में बुकिंग की तारीख से कम से कम 15 दिन बाद ही यात्रा की जा सकती है. ये जानकारी खुद इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए दी.
कई ऐड ऑन पर भी मिलेगी छूट
एयरलाइंस कंपनी की ओर से दी गई ये छूट केवल हवाई किराए तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इंडिगो यात्रा के कई अन्य ऐड-ऑन पर भी छूट दे रही है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्री-पेड अतिरिक्त सामान पर 15% तक की छूट और स्टैंडर्ड सीट सिलेक्शन पर भी 15% की छूट मिलेगी. जो यात्री ज्यादा कंफर्ट चाहते हैं, उनके लिए इमरजेंसी एक्जिट एक्सएल सीट घरेलू मार्गों पर 599 रुपये से और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर 699 रुपये से शुरू होंगी.
खाने से लेकर इन चीजों में भी मिलेगी सुविधा
इंडिगो यात्रियों को इस स्पेशल मौके पर कई और सुविधाएं भी दे रही है. इसमें प्री-बुक्ड भोजन पर 10% की छूट मिलेगी. साथ ही फास्ट फॉरवर्ड सेवाओं पर 50% तक की छूट शामिल है, जिससे यात्रियों को प्राथमिकता चेक-इन और बैगेज हैंडलिंग की सुविधा मिलेगी. इंडिगो की बंडल्ड सेवाओं जैसे 6E प्राइम और 6E सीट एंड ईट पर भी 15% तक की अतिरिक्त छूट उपलब्ध है.
पहले 500 बुकिंग्स पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट
वैलेंटाइन डे के लिए चलाई जाने वाली ये ‘फ्लैश सेल’ 14 फरवरी, 2025 को रात 8 बजे से 11:59 बजे से आयोजित की जाएगी. कंपनी के अनुसार वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से किए गए पहले 500 बुकिंग्स पर सेल के किराए पर अतिरिक्त 10% छूट मिलेगी. यह ऑफर चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए है.
Latest Stories

7 महीने के निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, वित्त वर्ष 25 में तीसरी बार 4 फीसदी से नीचे

Uflex 317 करोड़ की लागत से नोएडा में बनाएगी दो रीसाइक्लिंग प्लांट, 39600 टन कचरे की होगी प्रोसेसिंग

हल्दीराम में Temasek की एंट्री तय! 9% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी, 8000 करोड़ में फाइनल हो सकती है डील
