गड़बड़ियों की जांच के लिए इंडसइंड बैंक ने उठाया बड़ा कदम, नियुक्त किया इंडिपेंडेंट फर्म

इंडसइंड बैंक ने घोषणा की है कि वह अपने डेरिवेटिव खातों से जुड़ी गड़बड़ियों की जांच के लिए एक इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल फर्म को नियुक्त करेगा. इस जांच का उद्देश्य गड़बड़ियों के मूल कारणों की पहचान करना, जवाबदेही तय करना और यह सुनिश्चित करना है कि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियां न हों. 10 मार्च को बैंक ने कहा था कि डेरिवेटिव लेनदेन में कुछ अकाउंटिंग गड़बड़ियां पाई गई हैं.

इंडसइंड बैंक Image Credit: Getty image

IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक ने गुरुवार को घोषणा की कि वह अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो से संबंधित गड़बड़ियों की जांच के लिए एक इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल फर्म को नियुक्त करेगा. बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह जांच गड़बड़ियों के मूल कारण का पता लगाने और यह सुनिश्चित करने के लिए की जाएगी कि डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स का अकाउंटिंग सही तरीके से किया गया है या नहीं. इस जांच के माध्यम से बैंक यह जानना चाहता है कि कहीं कोई गलती तो नहीं हुई है. साथ ही, बैंक यह सुनिश्चित करना चाहता है कि जिम्मेदारी तय की जाए और भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों को रोका जा सके.

बैंक ने दी जानकारी

इंडसइंड बैंक ने बताया कि निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल फर्म को नियुक्त किया जाएगा. इस फर्म का कार्य बैंक के डेरिवेटिव अनुबंधों से जुड़ी गड़बड़ियों की जांच करना होगा. इसके अलावा, यह टीम यह भी जांच करेगी कि ये गड़बड़ियां क्यों और कैसे हुईं और अकाउंटिंग सही तरीके से की गई है या नहीं. इस जांच का उद्देश्य भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों को रोकना और जिम्मेदारी सुनिश्चित करना है.

यह भी पढ़ें: एक और भारतीय बिजनेस ग्रुप की तांबे के कारोबार में एंट्री, सीधा अडानी से होगा मुकाबला

बैंक ने मानी गड़बड़ी की बात

10 मार्च 2025 को, इंडसइंड बैंक ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि रिजर्व बैंक के निर्देश पर किए गए इंटरनल रिव्यू में “Other Asset” और “Other Liability” अकाउंट्स की जांच की गई. यह समीक्षा मुख्य रूप से डेरिवेटिव पोर्टफोलियो से संबंधित थी. बैंक ने बताया कि पिछले 5-7 वर्षों में किए गए डेरिवेटिव लेनदेन में कुछ अकाउंटिंग गड़बड़ियां पाई गई हैं. इससे बैंक ने अपनी नेट वर्थ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का अनुमान लगाया था.

आज कैसा रहा शेयर का हाल

IndusInd Bank के शेयर में आज गिरावट देखने को मिली. बाजार खुलने पर इसका शेयर 697.50 रुपये पर ओपन हुआ, लेकिन बाजार बंद होने तक इसमें 1.11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 685 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में बैंक के शेयर में 34.62 फीसदी की गिरावट आई है.