
IndusInd Bank Insider Trading |बैंक के अधिकारियों को पहले से थी RBI की कार्रवाई की भनक?
प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की मुश्किलें बढ़ सकती है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इनसाइडर ट्रेडिंग (Insider trading) की जांच कर रहा है. बैंक ने इस महीने की शुरुआत में बड़े डेरिवेटिव घाटे की भी जानकारी दी थी. सेबी ने प्राइवेट सेक्टर बैंक से उसके पांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किए गए सौदों के बारे में जानकारी मांगी है। रेगुलेटर यह जांच कर रहा है कि क्या अधिकारियों के पास ऐसी गोपनीय जानकारियां थी, जो सार्वजानिक नहीं हुई। रायटर्स ने ईटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सेबी बैंक की तरफ से डिस्क्लोजर नियमों के उल्लंघन को लेकर भी जांच कर रहा है. बैंक पर धोखाधड़ी या आंतरिक चूक को लेकर भी जांच चल रही है। मुंबई स्थित बैंक ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि उसने करेंसी डेरिवेटिव्स को बुक करने के तरीके में अकॉउंटिंग चूक पाई हैं। यह कम से कम छह साल पहले की हैं और इसका अनुमानित प्रभाव लगभग 17.5 करोड़ डॉलर है.
More Videos

WITT 2025 में CEA अनंद नागेश्वरन ने बताया भारत कैसे बनेगा तीसरी बड़ी Economy?

इशुजू के प्रमोटर हिस्सेदारी की बिक्री की खबर, अशोक लीलैंड भी रेस में

WITT 2025: Vedanta के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बताया कि कैसे हो सकते हैं जीवन में सफल?
