IndusInd Bank Share News | RBI ने बैंक की मदद करने का क्यों लिया फैसला?

IndusInd Bank विवाद के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)ने अहम बयान दिया है. उसका कहना है कि बैंक की वित्तीय स्थिति संतोषजनक बनी हुई है. यही नहीं बैंक को लेकर कोई ऐसा संकट नहीं है, जिससे स्थिति चिंताजनक हो जाय. RBI के इस बयान के बाद बैंक के भविष्य को लेकर बनी अनिश्चितता कुछ हद तक कम हुई है. RBI के अनुसार Bank ने दिसंबर 2024 तिमाही में 16.46 फीसदी की कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो और 70.20 फीसदी की प्रोविजन कवरेज रेशियो हासिल की है. इसके साथ ही 9 मार्च 2025 तक बैंक की लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 113 फीसदी थी, जो नियामक आवश्यकता 100 फीसदी से ज्यादा है.हाल ही में इंडस इंड बैंक ने अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में कुछ कमियों का खुलासा किया था, जिससे बैंक की शुद्ध संपत्ति पर 2.35 फीसदी का नकारात्मक असर पड़ सकता है.