नारायण मूर्ति ने माल्या वाले टावर में खरीदा आलीशान घर, जानें- कौन सी चीजें बनाती हैं इसे लग्जरी

किंगफिशर टावर्स की 16वीं मंजिल पर स्थित इस फ्लैट की सेल ने रेसिडेंशियल होम के सेक्टर में कीमतों का एक नया लेवल सेट कर दिया है. इस फ्लैट के लिए टावर में पांच पार्किंग उपलब्ध हैं.

नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु में खरीदा लग्जरी फ्लैट. Image Credit: Getty image/ Social Media

देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के अपस्केल किंगफिशर टावर्स में दूसरा फ्लैट खरीदा है. 50 करोड़ रुपये की कीमत वाला यह शानदार फ्लैट 8,400 स्क्वायर फीट में फैला है. किंगफिशर टावर्स की 16वीं मंजिल पर स्थित इस फ्लैट की सेल ने रेसिडेंशियल होम के सेक्टर में कीमतों का एक नया लेवल सेट कर दिया है. इस फ्लैट के लिए टावर में पांच पार्किंग उपलब्ध हैं. TOI के अनुसार, एक अपार्टमेंट के लिए 59,500 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर शहर के व्यस्त कमर्शियल सेंटर में सबसे महंगी दरों में से एक है.

किंगफिशर टावर्स

यूबी सिटी में किंगफिशर टावर्स शहर में बेस्पोक अपार्टमेंट है. 4.5 एकड़ में बनी इस लग्जरी प्रॉपर्टी में 31 फ्लोर हैं और कुल 81 लग्जरी रेसिडेंशियल फ्लैट हैं. हर एक फ्लैट का औसत साइज 8,321 वर्ग फुट है. टावरों का निर्माण उस जमीन पर किया गया है जहां कभी विजय माल्या का पुश्तैनी घर हुआ करता था. प्रेस्टीज ने किंगफिशर टावर्स में 41 लक्जरी अपार्टमेंट्स में से अपना हिस्सा बेच दिया था, जो कि 2010 में प्रेस्टीज समूह और माल्या के बीच एक ज्वाइंट डेवलपमेंट था. जब यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, तब अपार्टमेंट 22,000 रुपये प्रति वर्ग फुट पर बेचे गए थे.

यह भी पढ़ें: महंगाई तो ठीक है, ग्रोथ का क्या… जानें क्यों छिड़ी है ये बहस

नारायण मूर्ति ने किससे खरीदा फ्लैट

नारायण मूर्ति ने मुंबई के एक बिजनेसमैन से फ्लैट खरीदा है, जिसने करीब एक दशक पहले इस प्रॉपर्टी को खरीदा था. बेंगलुरु के साधवानी रियल एस्टेट होल्डिंग्स ने विक्रेता का प्रतिनिधित्व किया. डेटा एनालिटिकल फर्म जैपकी के अनुसार, नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने 2020 में यूबी सिटी में 29 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा था.

क्या है यूबी सिटी

बेंगलुरु में एक लग्जरी डिस्ट्रिक्ट के रूप में लोकप्रिय, यूबी सिटी में इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट है. इसमें एक लग्जरी मॉल (द कलेक्शन), ऑफिस स्पेस और ओकवुड सर्विस अपार्टमेंट शामिल हैं. किंगफिशर टावर्स या बिलियनेयर्स टावर एक लग्जरी आवासीय क्वार्टर है. रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट में करीब 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था.

क्यों महंगी हैं प्रॉपर्टी?

रणनीतिक रूप से यूबी सिटी का लोकशन इसकी वैल्यू को बढ़ाता है. यूबी सिटी के ईस्ट में बस कुछ किलोमीटर की दूरी पर एमजी रोड और ब्रिगेड रोड हैं, जो बेंगलुरु में खरीदारी के लिए सबसे बढ़िया जगह है. यह प्रॉपर्टी लावेल रोड के करीब है, जो रेसिडेंशियल और कमर्शियल दोनों उद्देश्यों के लिए शहर के सबसे अधिक डिमांड वाले इलाकों में से एक है.