Infosys Q4 Results: इंंफोसिस का मुनाफा 12 फीसदी घटा, कंपनी ने किया इतने रुपये के डिविडेंड का ऐलान
Infosys Q4 Results: मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी भारतीय आईटी सर्विस कंपनी इंफोसिस का रेवेन्यू बढ़ा है. तिमाही नतीजे के साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इंफोसिस के शेयरों में आज एक फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली.
Infosys Q4 Results: देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार, 17 अप्रैल को मार्च तिमाही नतीजे जारी कर दिए. कंपनी को मार्च की तिमाही में मुनाफे के मोर्च पर साल दर साल आधर पर झटका लगा है. इंफोसिस ने मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल दर साल आधार पर 12 फीसदी की गिरावट आई है, जो 7,033 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 7,969 करोड़ रुपये रहा था.
टियर-1 आईटी सर्विस कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 40,925 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 37,923 करोड़ रुपये से 8 फीसदी अधिक है.
कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म
मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी भारतीय आईटी सर्विस कंपनी इंफोसिस ने कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म में सालाना आधार पर 4.8 फीसदी का रेवेन्यू हासिल किया है. हालांकि, कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर टॉपलाइन में 3.5 फीसदी की गिरावट आई है.
कंपनी को कॉन्स्टैंट करेंसी में 0%-3% रेवेन्यू ग्रोथ और 20%-22% का ऑपरेशनल मार्जिन का अनुमान है. तिमाही के लिए इंफोसिस का ऑपरेशनल मार्जिन 21 फीसदी रहा, जो साल-दर-साल 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है, लेकिन तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 0.3 फीसदी अंकों की गिरावट दर्शाता है.
कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट
कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में क्रमिक आधार पर 3.3 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 6,806 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की थी. दूसरी ओर, रेवेन्यू में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दर्ज 41,764 करोड़ रुपये से 2 फीसदी की गिरावट आई.
डिविडेंड का ऐलान
इंफोसिस ने तिमाही के नतीजों के साथ 22 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ने 16-17 अप्रैल, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 22 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है.