Viral वड़ा पाव Girl से ज्यादा पैसा कमाता है ये वड़ा पाव वाला, पैसा गिनने के लिए कई मशीनों की पड़ेगी जरूरत

इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर सार्थक सचदेवा ने एक स्थानीय वड़ा पाव ठेले पर एक दिन काम किया और परिणाम चौंकाने वाले थे. इस स्ट्रीट फूड विक्रेता की आय कई लोगों की सोच से कहीं ज्यादा है. सचदेवा का वीडियो, जिसे अब तक 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, उसमें उन्होंने लोकप्रिय भारतीय नाश्ता बेचने में एक दिन बिताने का अपना अनुभव साझा किया है.

वड़ा पाव Image Credit: Lane Turner/The Boston Globe via Getty Images

अभी हाल ही में एक वायरल वड़ा पाव गर्ल की चर्चा आपने खूब देखी होगी. उसके रील्स भी आपके फोन पर गाहे-बगाहे दिखे होंगे. कुछ दिन पहले ही उसने बिग-बॉस ओटीटी का सफर भी तय किया था. लेकिन आज हम जिस वड़ा पाव वाले की बात कर रहे हैं, वह उससे बिल्कुल ही अलग है. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ब्लॉगर दिखा रहा है कि मुंबई का एक स्ट्रीट वेंडर वड़ा पाव बेचकर कितना कमाता है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और यह साबित कर दिया है कि पैसा कमाने के लिए किसी मल्टीनेशनल कंपनी में सीईओ बनने की जरूरत नहीं है.

इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर सार्थक सचदेवा ने एक स्थानीय वड़ा पाव ठेले पर एक दिन काम किया और परिणाम चौंकाने वाले थे. इस स्ट्रीट फूड विक्रेता की आय कई लोगों की सोच से कहीं ज्यादा है. सचदेवा का वीडियो, जिसे अब तक 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, उसमें उन्होंने लोकप्रिय भारतीय नाश्ता बेचने में एक दिन बिताने का अपना अनुभव साझा किया है. वीडियो की शुरुआत में सचदेवा दिखाते हैं कि वह व्यवसाय कैसे करते हैं, फिर गर्म वड़ा पाव कैसे बनाते हैं और ग्राहकों से कैसे जुड़ते हैं.

कितनी है इनकम

वीडियो में सचदेवा कहते हैं, “सुबह से दोपहर तक हम पहले ही लगभग 200 वड़ा पाव बेच चुके थे,” जो इस बात को दर्शाता है कि इसकी मांग कितनी अधिक है. दोपहर में थोड़ी ठंडक रही, लेकिन मांग की गति पूरे दिन जारी रही. शाम तक कुल 622 वड़ा पाव बिक गए. 15 रुपये प्रति वड़ा पाव के हिसाब से, दिन की कमाई 9,300 रुपये हुई.

पूरे महीने के हिसाब से देखें तो इस वेंडर की आय लगभग 2.8 लाख रुपये होती है. खर्चों के बाद, वेंडर को हर महीने करीब 2 लाख रुपये, या सालाना 24 लाख रुपये की कमाई होती है – जो भारत में कई व्हाइट-कॉलर नौकरियों की सैलरी के बराबर है. इस पर इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी काफी रोचक हैं.

कुछ लोग अपने काम को लेकर निराशा व्यक्त कर रहे हैं, वहीं एक यूजर ने मजाक में कहा कि शायद खाद्य कार्ट शुरू करने का समय आ गया है. हालांकि सचदेवा के इस वीडियो ने साबित कर दिया है कि यदि कुशलता से किया जाए, तो छोटे व्यवसायों से भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है.