IPL 2025 से रिकॉर्ड तोड़ 7000 करोड़ की कमाई का टारगेट, JioStar बनेगा किंग!
IPL 2025 से रिकॉर्ड तोड़ कमाई होने की उम्मीद है, जिसमें टीवी, डिजिटल प्लेटफॉर्म, टीम स्पॉन्सरशिप और ऑन-ग्राउंड विज्ञापनों से 6,000-7,000 करोड़ रुपये तक की कमाई हो सकती है. इसमें Jiostar को सबसे बड़ा हिस्सा मिलने की उम्मीद है, जिसका टारगेट 6,000 करोड़ का विज्ञापन रेवेन्यू कमाना है.
IPL 2025: आईपीएल 2024 से रिकॉर्ड कमाई के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से और ज्यादा रेवेन्यू जनरेट होने की उम्मीद जताई जा रही है. मीडिया खरीदारों के अनुसार, IPL 2025 के जरिए टीवी, डिजिटल प्लेटफॉर्म, टीम स्पॉन्सरशिप और ऑन-ग्राउंड विज्ञापनों से 6,000-7,000 करोड़ रुपये तक की कमाई करने की संभावना है. इसके अलावा IPL के आधिकारिक टीवी और डिजिटल राइट्स होल्डर JioStar को इस विज्ञापन खर्च में सबसे बड़ा हिस्सा मिलने की उम्मीद है. JioStar का टारगेट चैंपियंस ट्रॉफी और 22 मार्च से शुरू होने वाले IPL से 6,000 करोड़ का विज्ञापन रेवेन्यू कमाना है.
ET रिपोर्ट के अनुसार, JioStar ने IPL 2025 के लिए 4,500 करोड़ के रेवेन्यू का टारगेट रखा है, जो पिछले साल टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म से अनुमानित 4,000 करोड़ की कमाई से अधिक है. कंपनी ने पहले ही कई कैटेगरी में 12 प्रमुख स्पॉन्सरशिप डील पक्की कर ली है.
रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया खरीदारों का अनुमान है कि IPL की 10 फ्रेंचाइजी मिलकर टीम स्पॉन्सरशिप से लगभग 1,300 करोड़ की कमाई कर सकती हैं. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी प्रमुख टीमें 100 करोड़ से 150 करोड़ तक कमा सकती हैं.
लगभग सभी IPL टीमों की स्पॉन्सरशिप डील पूरी हो चुकी है, और हर टीम के पास 8 से 10 प्रमुख स्पॉन्सर हैं. Jio और Dream11 जैसी कंपनियों ने कई टीमों के साथ साझेदारी की है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले JioStar का बड़ा कदम, इन क्षेत्रीय भाषाओं में नए खेल चैनल करेगा लॉन्च
BCCI की कमाई और स्पॉन्सरशिप
BCCI को भी टाटा ग्रुप, My11Circle, Ceat और Angel One जैसे स्पॉन्सर्स से 800-900 करोड़ तक की कमाई होने की उम्मीद है.
रिपोर्ट के अनुसार, IPL 2025 में विज्ञापन खर्च 6,000 करोड़ से 7,000 करोड़ के बीच रहने की संभावना है. अगर टीवी और डिजिटल विज्ञापन से उम्मीद से ज्यादा कमाई होती है, तो यह आंकड़ा 7,000 करोड़ तक जा सकता है.”
JioStar के टीवी स्पॉन्सरशिप रेट्स को-पावर्ड और को-प्रेजेंटिंग स्पॉन्सरशिप के लिए 106 करोड़ से 239 करोड़ के बीच है. डिजिटल विज्ञापन में Connected TV (CTV) के लिए 10-सेकंड के स्लॉट की कीमत 8.5 लाख तय की गई है, जबकि मोबाइल वीडियो विज्ञापन के लिए 250 सीपीएम (cost per impression) रखा गया है.