IPL में पैसों की बारिश, विज्ञापनों से होगी 4500 करोड़ रुपए की कमाई, रेस में 32 कंपनियां
इस साल IPL एड रेवेन्यू में नए रिकॉर्ड बना सकता है. IPL का प्रसारण जियोस्टार पर होना है. कंपनी ने इस साल एड 4,500 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने अब तक 32 स्पॉन्सरशिप डील साइन कर लिए हैं. साथ ही कई डील फाइनल होने वाली हैं.

Advertising in IPL 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग किसी त्योहार से कम नहीं है. इसकी शुरुआत शनिवार से होने जा रही है. इस साल IPL एड रेवेन्यू में नए रिकॉर्ड बना सकता है. IPL का प्रसारण जियोस्टार पर होना है. ईटी की खबर के अनुसार कंपनी ने इस साल एड से 4,500 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने अब तक 32 स्पॉन्सरशिप डील साइन कर लिए हैं. साथ ही कई डील फाइनल होने वाली हैं. कंपनी अपने पेड स्ट्रीमिंग सब्सक्राइबर्स को 100 मिलियन (10 करोड़) तक बढ़ाना चाहती है.
ये बड़े स्पॉन्सर है शामिल
हाल ही में स्टार इंडिया और वायकॉम 18 का मर्जर हुआ है. ऐसे में यह उस बड़े मर्जर के बाद पहला IPL है. इसमें बड़े स्पॉन्सर जैसे My11Circle, Birla Opus, SBI, PhonePe, Dream11, Amul आदि शामिल हैं. पिछले साल टीवी और डिजिटल पर कुल विज्ञापन से 4,000 करोड़ रुपये आए थे. इस बार कुल 1100 विज्ञापनदाता जुड़े हैं. इसमें बड़े ब्रांड और SME भी शामिल हैं. SME आमतौर पर गूगल और मेटा पर विज्ञापन देते हैं. लेकिन अब जियोस्टार ने उन्हें भी टारगेट किया है. ऐसे में SME के पास भी अपने बिजनेस को प्रोमोट करने का अच्छा अवसर है.
विज्ञापन में आएगा इतना खर्च
टीवी पर विज्ञापन पैकेज 40 करोड़ से 240 करोड़ रुपये तक हैं. रीजनल पार्टनर के लिए 16 करोड़ रुपये से शुरू हैं. कनेक्टेड टीवी (CTV) पर 10 सेकंड का विज्ञापन 8.5 लाख रुपये और मोबाइल पर प्रति इंप्रेशन 250 रुपये है. जियोस्टार IPL के दौरान 40 मिलियन (4 करोड़) नए पेड सब्सक्राइबर्स जोड़ना चाहता है. जियोहॉटस्टार डिज्नी+ हॉटस्टार और जियोसिनेमा के मर्जर से बना. अभी इसके 62 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. लॉन्च के समय यह 50 मिलियन थे.
IPL 2025 विज्ञापन मार्केट में लाएगा क्रांति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जियोस्टार के स्पोर्ट्स चीफ संजोग गुप्ता ने कहा कि IPL 2025 विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन के मामले में सबसे बड़ा होगा. उन्होंने बताया कि टीवी और CTV पर विज्ञापन की जगह लगभग बिक चुकी है. जियोस्टार का टारगेट 1 बिलियन (100 करोड़) दर्शकों तक पहुंचना है. साल 2014 से स्पोर्ट्स चैनल की पहुंच बढ़ी है. IPL से पेड टीवी में 15-20 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़ सकते हैं. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने टीवी पर 2023 वर्ल्ड कप से 23 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित