IPL पर इस बार 2590 करोड़ का रिस्क, जानें क्यों निकल रहे हैं फ्रेंचाइजी के पसीने

IPL के आयोजकों और फ्रेंचाइजी को इस बार इंश्योरेंस के लिए लगभग दोगुना पैसा देना पड़ सकता है. इसका कारण है बीमा कंपनियों पर बढ़ता क्लेम का बोझ. प्रीमियम बढ़ने से आईपीएल की टिकट महंगी होगी या नहीं, इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.

IPL बीमा Image Credit: एक्स

IPL Insurance: IPL का नया सीजन शुरू हो रहा है. इसमें काफी पैसा खर्च होता है, हजारों-लाखों टिकट बिकती हैं, स्टेडियम का रेंट होता है, स्टाफ, लॉजिस्टिक्स, टीवी राइट्स, बड़े विज्ञापन और भी कई चीजें. अब सोचिए अगर कुछ भी ऐसा हो जाए जैसे बारिश और मैच रुक जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग को आयोजित करने वालों (BCCI) और फ्रेंचाइजी को कितना नुकसान होगा. हालांकि इस नुकसान से बचने के लिए आयोजक इंश्योरेंस लेते हैं, प्रीमियम भरते हैं ताकि नुकसान को कवर किया जा सके. लेकिन इस बार IPL (Indian Premier League) आयोजकों और फ्रेंचाइजी को इंश्योरेंस के लिए ज्यादा पैसा देना पड़ सकता है. लगभग दोगुना. अब इसका असर आईपीएल के टिकट पर पड़ सकता है.

क्यों बढ़ सकता है प्रीमियम?

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सीजन में एक मैच रद्द होने पर 16 करोड़ से 17 करोड़ तक का क्लेम हुआ था. यही नहीं पिछले सीजन में तीन मैच या तो रद्द हो गए थे या छोटे कर दिए गए थे जिससे IPL आयोजकों और फ्रेंचाइजी को नुकसान हुआ था. इसलिए करोड़ों का क्लेम देने वाली बीमा कंपनियों को अपनी प्रीमियम दरों के बारे में फिर से सोचना पड़ा है और उन्हें दोबारा तय करना पड़ा.

रिपोर्ट के मुताबिक:

  • फ्रेंचाइजी, जो पहले 2 करोड़ के प्रीमियम पर कवर लेती थी, अब उन्हें 4 करोड़ से 5 करोड़ तक खर्च करना पड़ सकता है.
  • पूरे टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले BCCI को अब प्रति मैच बीमा लागत 5 करोड़ से 6 करोड़ तक देनी पड़ सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट मानते हैं कि प्रीमियम बढ़ाना जरूरी है क्योंकि अगर क्लेम होता है तो वह 35 करोड़ से ज्यादा का हो सकता है. इस हिसाब से आईपीएल में 74 मैच होने जा रहे हैं. इसलिए 2590 करोड़ के दांव हो सकते हैं.

क्या है बीमा कंपनियों का प्लान

बीमा कंपनियां नुकसान को कम करने के लिए री-इंश्योरेंस का सहारा ले रही हैं. हालांकि, बाजार की सीमाओं के कारण केवल 20-30% जोखिम ही री-इंश्योर्ड किया जा सकता है.

रिपोर्ट क मुताबिक, नियमों के अनुसार बीमा कवर टूर्नामेंट शुरू होने से कम से कम 10 दिन पहले लेना जरूरी है. लेकिन अभी तक पॉलिसी को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, जबकि IPL 22 मार्च से शुरू होने वाला है, जिससे री-इंश्योरेंस मिलना मुश्किल हो सकता है.

यह भी पढ़ें: अब IPL का क्या होगा, 4300 करोड़ का सीक्रेट खेल कर रहा है सऊदी अरब, 8 टीमों का नया धमाका

IPL बीमा पॉलिसी किन चीजों को कवर करती है?

IPL बीमा पॉलिसी में BCCI, फ्रेंचाइजी, ब्रॉडकास्टर्स, स्पॉन्सर्स और सर्विस प्रोवाइडर्स शामिल होते हैं, यह:

  • खराब मौसम के कारण मैच रद्द होने से हुए रेवेन्यू के नुकसान को कवर करता है
  • किसी अन्य अप्रत्याशित घटना से नुकसान
  • खिलाड़ियों की चोट या बीमारी के कारण टीम पर प्रभाव