इस 23 साल की लड़की को मिलेगी जूही चावला की दौलत, 4000 करोड़ की है वारिस
सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित IPL 2025 की नीलामी में अभिनेत्री जूही चावला की बेटी ने इस बार अपनी मां की तरफ से बोली लगाई. इस नीलामी में भाग लेकर उनका टीम के साथ जुड़ाव और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के संचालन के प्रबंधन में उनकी भूमिका मजबूत हुई.
इस बार सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित IPL 2025 की निलामी ने क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा ही, साथ ही एक और बड़ी हस्ती भी काफी चर्चा में रही. वह थीं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री की बेटी जाह्नवी मेहता. जाह्नवी, जो अपनी मां की तरफ से बोली लगाने वाली मेज पर बैठी थीं, वो अपने पिता जयमेहता और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकी मैसूर के साथ उस हाई-स्टेक्स नीलामी में शामिल हुईं.
इस बार बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बच्चे सुहाना खान और आर्यन खान इस कार्यक्रम में दिखाई नहीं दिए, वहीं जाह्नवी मेहता की मौजूदगी ने उनके परिवार की फैमिली बिजनेस में बढ़ती भूमिका को मजबूत किया. 4,171 करोड़ रुपये से अधिक के व्यापारिक साम्राज्य की उत्तराधिकारी के रूप में, जाह्नवी मनोरंजन, खेल और इनोवेशन (innovation) की दुनिया में शामिल हो गई है.
बिजनेस और खेल जगत में उभरता सितारा
महज 23 साल की उम्र में जाह्नवी मेहता IPL नीलामी समेत कई बड़े आयोजनों में जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी हैं. वह अपने परिवार के बिजनेस में तेजी से शामिल हो रही हैं, खासतौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ, जो आईपीएल की फ्रेंचाइजी है और जिसकी को-ऑनर उनकी मां जूही चावला और उनके पिता जय मेहता के पास है. जाह्नवी ने अपने पिता के साथ 2025 की नीलामी में भाग लिया, जिससे टीम के साथ उनका जुड़ाव और KKR के संचालन के प्रबंधन में उनकी बढ़ती भूमिका और मजबूत हुई. बता दें कि शाहरुख खान के बेटे और बेटी सुहाना और आर्यन खान के साथ 2022 आईपीएल नीलामी में उनकी पिछली उपस्थिति काफी चर्चा में रही थी.
कितनी संपत्ति की मालकिन हैं जूही चावला
जूही चावला ने फिल्म, बिजनेस और क्रिकेट में अपना साम्राज्य खड़ा किया है. इस बार की हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक वह कुल 4,600 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. 57 साल की जूही इंटरटेनमेंट के साथ-साथ बिजनेस में भी अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी हैं. वह अपने पति जय मेहता के साथ केकेआर की को-ऑनर हैं, जो सबसे सफल और लोकप्रिय आईपीएल फ्रेंचाइजी में से एक है.
इसे भी पढ़ें- तंबाकू, सिगरेट और कोल्ड ड्रिंक होंगे महंगे, GoM ने की 35 फीसदी GST की सिफारिश
इसके अलावा जूही ने रियल एस्टेट से लेकर एग्रीकल्चर तक कई क्षेत्रों में निवेश के जरिए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता इन दिनों अपने परिवार के बिजनेस में अपनी बढ़ती भूमिका दिखा रही हैं. जाह्नवी मेहता ने न्यूयॉर्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद से वह पारिवारिक बिजनेस में अपनी सक्रिय भूमिका निभाती हुई नजर आ रही हैं.