क्या IPL है दुनिया की सबसे महंगी लीग, 17 साल में 6 गुना बढ़ गई ब्रांड वैल्यू

IPL की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. इस लीग के पहले अध्यक्ष ललित मोदी थे. तब 8 फ्रेंचाइजी IPL की हिस्सा हुआ करती थीं. जिस तेजी से IPL की लोकप्रियता बढ़ रही है, कहीं उससे ज्यादा तेज इसका वैल्यूएशन भी ग्रोथ कर रहा है. साल 2023 में IPL का वैल्यूएशन 10.7 बिलियन US डॉलर था.

IPL का वैल्यूएशन. Image Credit: Money9live

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च से हो जाएगा. इस बार IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बनकर उभरे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनको 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. लेकिन IPL के पहले सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी एमएस धोनी थे. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने करीब 13.05 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे आप समझ सकते हैं कि IPL का वैल्यूएशन समय के साथ-साथ कितना अधिक बढ़ गया है. यानी IPL अब केवल सिर्फ एक स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन नहीं रह गया है, बल्कि एक ‘डेकाकॉर्न’ बन गया है. यानी यह एक प्राइवेट कंपनी बन गई है, जिसका वैल्यूएशन 10 बिलियन डॉलर से अधिक है. तो आइए आज जानते हैं, IPL के पहले सीजन से लेकर अभी तक के वैल्यूएशन की हिस्ट्री.

Brand Finance की रिपोर्ट के मुताबिक, IPL का तेजी से वैल्यूएशन बढ़ रहा है. साल 2023 में IPL का वैल्यूएशन 10.7 बिलियन US डॉलर था, जो 2024 में 12 बिलियन US डॉलर हो गया है. यानी इसके वैल्यूएशन में महज एक साल के अंदर ही 13 फीसदी का उछाल आया है. ऐसे 2008 की शुरुआत से लेकर 2023 तक IPL के ब्रांड वैल्यूएशन 433 प्रतिशत बढ़ा है. हालांकि, 2021 में IPL की वैल्यू 4.7 बिलियन डॉलर थी. इसका मतलब है कि सिर्फ दो साल में इसका ब्रांड वैल्यू दोगुना से अधिक हो गया.

IPL का ब्रांड वैल्यूएशन 2008-2024 तक

वर्षवैल्यूएशन (US$ बिलियन)
20081.8
20104.1
20133.3
20153.7
20173.8
20195.7
20214.7
202310.7
202412
Source: Brand Finance

भले ही IPL की वैल्यू में बेइंतहा बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अभी भी यह इंटरनेशल फुटबॉल लीग्स जैसे ला लीगा, बुंडेसलीगा और बार्कलेस प्रीमियर लीग से काफी पीछे है.

दुनिया के प्रमुख स्पोर्ट्स लीग की ब्रांड वैल्यू

Sports LeagueBrand Value (US$ Million)
NFL8,147
NBA7,482
Premier League6,257
NHL4,785
IPL381
Ligue 11,634
Serie A2,015
Bundesliga2,345
La Liga3,436
Source: Brand Finance

दूसरी ओर, जब बात अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लीग्स की होती है, तो 2023 में आईपीएल सबसे ज्यादा वैल्यू वाली लीग थी, जिसकी कीमत $10,681 मिलियन थी. इसके बाद इंग्लैंड की ‘द हंड्रेड लीग’ थी, जिसकी वैल्यू $508 मिलियन थी. दक्षिण अफ्रीका की ‘SA 20’ तीसरे स्थान पर थी, जिसकी वैल्यू $398 मिलियन थी. पाकिस्तान सुपर लीग पांचवे स्थान पर थी, जिसकी वैल्यू $299 मिलियन थी.

क्रिकेट लीग्स के ब्रांड वैल्यू

लीगब्रांड वैल्यू (US$ मिलियन)
आईपीएल (भारत)10,681
द हंड्रेड (इंग्लैंड)508
SA20 (दक्षिण अफ्रीका)398
CPL (वेस्ट इंडीज)370
PSL (पाकिस्तान)299
WPL (भारत)270
BBL (ऑस्ट्रेलिया)208
MLC (यूएसए)119
Source: Brand Finance- यह टेबल दिखाता है कि भारत का आईपीएल बाकी क्रिकेट लीग्स से 20 गुना बड़ा है.

खास बात यह है कि इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहली बार 100 मिलियन US डॉलर ब्रांड वैल्यू को पार किया है.

IPL टीमों का मौजूदा वैल्यूएशन

Source: Brand Finance