IPO से मालामाल हुए ये फाउंडर, एक झटके में बन गए अरबपति, जानें वो 7 कौन

पिछला वर्ष यानी 2024 प्राइमरी मार्केट के निवेशकों के लिए काफी अच्छा साल रहा था. उस दौरान कई कंपनियों ने अपने इश्यू जारी किए थे जिसमें निवेश कर अधिकतर निवेशकों को मुनाफा हुआ था. निवेशकों के साथ-साथ इश्यू जारी करने वाली कंपनियों के मालिकों ने भी काफी पैसे कमाए थे.

इन आईपीओ ने बनाया अरबपति Image Credit: @Money9live

नया साल आ चुका है. इसी के साथ शेयर मार्केट में कई कंपनियों की एंट्री भी हो रही है. लेकिन पिछले साल प्राइमरी मार्केट में खुली कंपनियों ने निवेशकों को काफी मुनाफा दिलाया था. निवेशकों के साथ-साथ कुछ कंपनियों के मालिकों ने भी अपने इश्यू के जरिये इतने पैसे कमा लिए कि उनके नाम के साथ अरबपति का टैग लग गया. आइए 2024 के 7 आईपीओ की बात करते हैं जिसके इश्यू ने कंपनी के मालिकों को अरबपति बना दिया है.

IPO ने किन लोगों को बनाया अरबपति?

पिछले साल, 2024 में कुल 7 कंपनियों के मालिकों का नाम अरबपति की सूची में शामिल हुआ है जिनकी कंपनी ने IPO जारी किया था. Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सूची में वारी एनर्जी के मालिक हितेश सी दोशी एंड फैमिली, प्रीमियर एनर्जीज के मालिक चिरंजीव सिंह सलूजा एंड फैमिली, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मालिक भाविश अग्रवाल, एमक्यूर फार्मास्यूटिकल्स के सतीश आर मेहता, एक्मी सोलर होल्डिंग्स के मालिक मनोज कुमार उपाध्याय एंड फैमिली, ज्योति CNC ऑटोमेशन के Parakramsinh Jadeja और Allied Blenders & Distillers के किशोर छाबरिया एंड फैमिली का नाम शामिल है.

किसका नेट वर्थ कितना हुआ?

कंपनी मार्केट वैल्यू (रुपये में)मालिकनेट वर्थ
वारी एनर्जीजकरीब 90,000 करोड़हितेश सी दोशी एंड फैमिलीकरीब 63,700 करोड़
प्रीमियर एनर्जीजकरीब 6200 करोड़चिरंजीव सिंह सलूजा एंड फैमिलीकरीब 3995 करोड़
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटीकरीब 4250 करोड़भाविश अग्रवालकरीब 2380 करोड़
Emcure Pharmaceuticalsकरीब 2635 करोड़ सतीश आर मेहताकरीब 1955 करोड़
ACME Solar Holdingsकरीब 1615 करोड़मनोज कुमार उपाध्याय एंड फैमिलीकरीब 1360 करोड़
Jyoti CNC Automationकरीब 2975 करोड़Parakramsinh Jadejaकरीब 1360
Allied Blenders & Distillersकरीब 1100 करोड़Kishore Chhabria and Familiyकरीब 8500 करोड़
क्रेडिट- ब्लूमबर्ग

2025 में भी आने वाले हैं बड़े इश्यू

इन तमाम कंपनियों ने अपने इश्यू के जरिये निवेशकों को काफी हद तक मुनाफा दिया है इसके साथ ही अपने नेट वर्थ को भी बढ़ाया है. 2025 में भी कुछ बड़ी कंपनियों के आईपीओ जारी हो सकते हैं. इसमें नेक्सस वेंचर पार्टनर्स की ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी जेप्टो, LG इलेक्ट्रॉलिक्स इंडिया, मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जियो भी अपने इश्यू के साथ प्राइमरी मार्केट में उतर सकती है.