महाकुंभ में रेलवे ने बनाई टेंट सिटी, जानें क्या होगा किराया और कब से कर सकेंगे बुक

महाकुंभ की तैयारियों में भारतीय रेलवे भी जुटा हुआ है. उसने एक लाख श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए लग्जीरियस टेंट सिटी बसाई है. इसका किराय भी बहुत ज्यादा नहीं है. IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर जाकर आप ठहरने के लिए टेंट बुक कर सकते हैं.

IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुक करें टेंट सिटी में कमरा. Image Credit: getty images

Maha kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य सरकार महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसके लिए मेला परिसर के अंदर गंगा नदी के तट पर एक लग्जरियर टेंट सिटी बसाई जा रही है. वहीं, अब भारतीय रेलवे भी महाकुंभ को भक्तिमय बनाने में जुट गया है. रेवले ने भी श्रद्धालुओं को मेला परिसर में ठहरने के लिए वर्ल्ड क्लास की टेंट सिटी बसाई है. खास बात यह है कि रेलवे की इस लग्जीरियस टेंट सिटी का किराया भी बहुत ज्यादा नहीं है. अगर आप महाकुंभ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IRCTC की वेबसाइट पर जाकर लग्जरियस टेंट सिंटी में ठहरने के लिए कमरा बुक कर सकते हैं.

पीटीआई के मुताबिक, रेलवे ने एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं को ठहरे के लिए मेला परिसर के अंदर आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस टेंट सिटी को बसाया है, जिसका किराया 18,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये प्रतिदिन होगा. खास बात यह है कि रेलवे के अधिकारियों ने मंगलवार को खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेलवे इस बड़े आयोजन के लिए करीब 3,000 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें भी चलाएगा.

सेक्टर 25 में है रेलवे की टेंट सिटी

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारतीय रेलवे की पर्यटन और आतिथ्य शाखा आईआरसीटीसी ने त्रिवेणी संगम के पास ‘महाकुंभ ग्राम’ नाम से आलीशान टेंट सिटी बसा रहा है, जिसका निर्माण पूरा भी हो गया है. नैनी के सेक्टर 25 में स्थित यह टेंट सिटी संगम से करीब 3.5 किलोमीटर दूर गंगा के तट पर स्थित है. बयान में कहा गया है कि इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें सुपर डीलक्स टेंट और विला शामिल हैं. इन टेंटों में जरूरत की सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.

टेंट सिटी में मेडिकल की सुविधा

अगर सुविधा की बात करें, तो श्रद्धालुओं को टेंट हाउस के अंदर प्राइवेट बाथरूम, गर्म और ठंडा पानी, एयर ब्लोअर, बिस्तर लिनन और खाने में लजीज पकवान मिलेंगे. वहीं, विला में ठहरने वाले मेहमानों को निजी बैठने की जगह और टेलीविजन की सुविधा मिलेगी. साथ ही मेहमानों के लिए टेंट सिटी में मेडिकल की भी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- चीन की टॉप TV कंपनी की भारतीय बाजार पर नजर, इस देसी कंपनी में खरीद सकती है 26 फीसदी हिस्सेदारी

कब से कब तक कर सकेंगे बुक

बड़ी बात यह है कि टेंट सिटी के अंदर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम है. सीसीटीवी कैमरों की मदद हर गतिविधियों की निगरानी की जाएगी. रेलवे ने बयान में कहा है कि टेंट सिटी में ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग 10 जनवरी से 28 फरवरी तक खुली है. IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर जाकर श्रद्धालु ठहर के लिए टेंट बुक कर सकते हैं. वहीं, अतिरिक्त जानकारी IRCTC और पर्यटन विभाग की वेबसाइटों के साथ-साथ महाकुंभ ऐप पर भी उपलब्ध होगी. बता दें कि हर 12 साल पर महाकुंभ लगता है. इस बार महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा.

ऐसे बुक करें टेंट

ये भी पढ़ें- Bank Holiday: क्रिसमस पर बैंक खुले हैं या बंद, देखें अपने राज्यों की लिस्ट