IREDA FY25 Q3 Result: नेट प्रॉफिट 27 फीसदी बढ़कर 425 करोड़ रुपये हुआ, रेवेन्यू 37 फीसदी बढ़ा
IREDA FY25 Q3 Result जारी करते हुए बताया है कि कंपनी के नेट प्रॉफिट में 27 फीसदी का उछाल आया है. यह अब बढ़कर 425 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 37 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है.
रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की फाइनेंसर सरकारी कंपनी इंडियन रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने गुरुवार को मौजूदा वित्त वर्ष (FY25) की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी किए. कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि Q3 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 27 फीसदी का उछाल आया है. इसके साथ ही यह बढ़कर 425.35 रुपये पहुंच गया है.
इसके साथ ही इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में भी उछाल आया है. स्टेटमेंट के मुताबिक कंपनी के रेवेन्य में 37% का उछाल आया है. प्रॉफिट आफ्टर टैक् (PAT) 10 फीसदी बढ़ गया है. Q2FY25 में यह 387.75 करोड़ था. इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 1,698.45 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 1,252.85 करोड़ रुपये से 35.6 फीसदी ज्यादा है.
NPA में आई कमी
कंपनी की तरफ एक्सचेंज फाइलिंग में पेश किए रिजल्ट डाटा में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) का आंकडा घटकर 2.68 प्रतिशत पर आ गया है. जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2.90 प्रतिशत था.
ब्याज से कमाई बढ़ी
कंपनी का मूल काम फाइनेंसिंग है. इस लिहाज से ब्याज से कमाई कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट का बड़ा स्रोत है. रिजल्ट स्टेटमेंट के मुताबिक कंपनी की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) भी साल-दर-साल (YoY) 39 फीसदी बढ़कर 622.3 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही में 448.1 करोड़ रुपये थी.
बढ़ा कर्ज का आधार
IREDA के रिजल्ट स्टेटमेंट के मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी के लोन डिस्बर्समेंट में साल-दर-साल आधार पर 41 फीसदी की व्यापक वृद्धि हुई है. यह अब बढ़कर 17,236 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 12,220 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही बताया कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के अंत में इरेडा की लोन बुक 69,000 करोड़ रुपये के स्तर रही, जो एक साल पहले 50,580 करोड़ रुपये थी. इस तरह टोटल लोन बुक में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
खर्च में भी हुई बढ़ोतरी
रिजल्ट स्टेटमेंट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए कंपनी का कुल खर्च 33.8 फीसदी बढ़कर 1,160.78 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 867.06 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही इसमें बताया गया है कि इरेडा का डेब्ट-इक्विटी अनुपात 5.89 गुना है, जबकि पिछले साल यह 5.13 गुना था.
नेटवर्थ में हुआ इजाफा
तीसरी तिमाही में कंपनी की नेटवर्थ 21 फीसदी बढ़कर 9,842.07 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि, एक साल पहले इसी अवधि में यह 8,134.56 करोड़ रुपये थी.
नतीजों से पहले शेयर में गिरावट
गुरुवार के कंपनी के नतीजे जारी किए जाने से ठीक पहले बाजार बंद होते समय इरेडा का शेयर 3.31 फीसदी की गिरावट के साथ 215.90 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 6 महीने में इसके शेयर की कीमत में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. हालांकि, 29 नवंबर, 2023 को लिस्टिंग के बाद से इसके शेयर ने 243.82% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.