मार्च तिमाही में 49 फीसदी बढ़ा IREDA का मुनाफा, 1,905 करोड़ रुपये रहा रेवेन्यू
IREDA Q4 Results: कंपनी ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 49 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. सीक्वेंशियल आधार पर टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को IREDA के शेयर 9 फीसदी की तेजी के साथ 168.16 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
IREDA Q4 Results: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने मंगलवार को मार्च की तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए. कंपनी ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 49 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो पिछले साल की समान तिमाही के 337 करोड़ रुपये से बढ़कर 502 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1,905 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 1,391 करोड़ रुपये से 37 फीसदी अधिक है.
टैक्स के बाद मुनाफा
सीक्वेंशियल आधार पर टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जबकि पावर एनबीएफसी ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 425 करोड़ रुपये अर्जित किए थे. तिमाही-दर-तिमाही आधार पर प्रॉफिट में 12 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि वित्त वर्ष 25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 1,698 करोड़ रुपये था. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने ब्याज इनकम के रूप में 1,862 करोड़ रुपये कमाए, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,329 करोड़ रुपये था. पिछली तिमाही में, इरेडा ने 1,645 करोड़ रुपये की ब्याज आय दर्ज की थी.
वित्त वर्ष 2024-25 के नतीजे
पूरे वित्त वर्ष 2024-2025 (FY25) के लिए, IREDA ने वित्त वर्ष 24 में 1,252.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,698.60 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो कि साल दर साल आधार पर 36 फीसदी की ग्रोथ है. इस अवधि के दौरान कुल रेवेन्यू का आंकड़ा भी साल दर साल 36 फीसदी बढ़कर 6,742 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 4,964 करोड़ रुपये था.
मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान खर्च बढ़कर 1,285 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में दर्ज 912 करोड़ रुपये से 41 फीसदी अधिक है.
शेयरों में जोरदार तेजी
तिमाही की इनकम रिपोर्ट की घोषणा मार्केट बंद होने के बाद की गई. मंगलवार को IREDA के शेयर 9 फीसदी की तेजी के साथ 168.16 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.