ऑफिस है या शीश महल, Apple, Google, Meta, Amazon के कर्मचारियों के राजसी ठाठ

आज हम दुनिया की 6 ऐसी कंपनियों के बारे में बात करेंगे, जिसका हेडक्वार्टर किसी सात सितारा होटल से कम नहीं है. इन कंपनियों ने अपने हेडक्वार्टर में ऐसी सुविधाएं दी हैं जो उनके कर्मचारियों को एक शानदार काम करने का अनुभव देते हैं.

दुनिया की 6 ऐसी कंपनियां, जिसका हेडक्वार्टर किसी सात सितारा होटल से कम नहीं. Image Credit: canva

दुनिया में कॉरपोरेट कल्चर तेजी से फल-फूल रहा है, और इसका प्रभाव कंपनियों के वर्किंग स्पेस और हेडक्वार्टर पर भी दिखाई दे रहा है. कंपनियां अपने कर्मचारियों को एक बेहतर काम करने का माहौल देने के लिए अपने हेडक्वार्टर में शानदार सुविधाएं दे रही है. कंपनियों के हेडक्वार्टर न केवल अपने कर्मचारियों को अच्छा काम करने का माहौल देते है, बल्कि कस्टमर में भी अपनी एक अलग छाप छोड़ते है.

आज हम दुनिया की 6 ऐसी कंपनियों के बारे में बात करेंगे, जिसका हेडक्वार्टर किसी सात सितारा होटल से कम नहीं है. इन कंपनियों ने अपने हेडक्वार्टर में ऐसी सुविधाएं दी हैं जो उनके कर्मचारियों को एक शानदार काम करने का अनुभव देते हैं.

ये भी पढे़: भारत में खटाखट बढ़ रहे हैं करोड़पति, 10 करोड़ इनकम वालों ने किया सरप्राइज ! कौन हैं ये अमीर

  • BMW (Munich, Germany)

BMW के बारे में शायद ही हम में से कोई परिचित नहीं होगा. इसका मुख्यालय जर्मनी के म्यूनिख में है. इसके अंदर का इंटीरियर देख कर हिल जाएंगे. आर्किटेक्ट कार्ल श्वान्जर ने इसे डिजाइन किया है. 327-फुट ऊंची बिल्डिंग चार जुड़े हुए सिलेंडरों जैसी दिखती है. यह कंपनी के चार-सिलेंडर इंजन के तरफ ध्यान आकर्षित करती है. टावर को क्रॉस-आकार के स्टील ढांचे से लटकाने के लिए डिजाइन किया, जिसका मतलब था कि टावर की ऊपरी मंजिल का निर्माण पहले किया गया था.

  • Apple (Cupertino, California)

एप्पल आज दुनिया में अपनी एक पॉजिटिव छवि बनाने में कामयाब रहा है. इस कंपनी का मुख्यालय कैलिफोर्निया में है. इसे Apple Park के नाम से भी जाना जाता है. इसे गोलाकार बनाया गया है. इसका निर्माण 4,000 से अधिक प्रीकास्ट कंक्रीट स्लैब का उपयोग करके किया गया था. इसमें घुमावदार ग्लास-लाइन वाले वॉकवे, आठ एट्रि गेट और 50 x 100 फीट स्लाइडिंग ग्लास दरवाजों वाला रेस्तरां भी है.

  • Meta (Menlo Park, California)

फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा का ऑफिस दुनिया भर में है. इसका मेन मुख्यालय कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क में है. यह एक विशाल ऑफिस है. इसे गेहरी नामक डिजाइनर द्वारा डिजाइन किया गया था. इसमें पांच डाइनिंग ऑप्शन, 15 आर्ट इंस्टॉलेशन, रेडवुड पेड़ों के साथ एक कवर ग्रीन स्पेस भी है.

  • Adidas (Herzogenaurach, Germany)

एडिडास का मुख्यालय वर्ल्ड ऑफ़ स्पोर्ट्स, जर्मनी के हर्ज़ोजेनौराच में स्थित है. इस कंपनी की स्थापना साल 1949 में हुई थी. यह मुख्यालय 346 एकड़ के परिसर में फैला हुआ है. इसे बेहनिश आर्किटेक्टन द्वारा डिज़ाइन किया गया था. इसमें तीन मंजिलों में 2,000 वर्क स्पेस हैं.

  • Google (California, US)

गूगल ने डिजिटल दुनिया में क्रांति लाई है. शायद आप यह आर्टिकल जिस ब्राउजर पर पढ़ रहे होंगे वह भी गूगल ही होगा. गूगल के इस मुख्यालय को गूगलप्लेक्स भी कहा जाता है. यह कैलिफोर्निया में 1600 एम्फीथिएटर पार्कवे पर स्थित है. 2 मिलियन वर्ग फीट (190,000 वर्ग मीटर) कार्यालय स्थान में फैला हुआ है.

  • Amazon (Washington)

Amazon का मुख्यालय सिएटल, वाशिंगटन में स्थित है. दुनिया भर में इसके 1,600,000 से अधिक कर्मचारी हैं.

ये भी पढे़: ये है 237 साल पुराना साबुन, लक्स-लाइफ बाय भी नहीं तोड़ पाए बादशाहत