अब अंबानी और बिड़ला की बेटियों में टक्‍कर, ईशा और अनन्‍या में कौन मारेगा बाजी?

फैशन और ब्‍यूटी इंडस्‍ट्री में राज कर रहीं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को जल्‍द ही कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्‍या बिड़ला टक्‍कर देने वाली हैं. वह भी ब्‍यूटी इंडस्‍ट्री में कदम रखने जा रही हैं, तो क्‍या है उनका प्‍लान और कैसे ईशा को देंगी चुनौती देखें पूरी डिटेल.

ananya birla vs isha ambani Image Credit: gettyimages

Isha Ambani vs Ananya Birla: फैशन और ब्‍यूटी इंडस्‍ट्री में अपने इनोवेशन से जलवा बिखेर चुकी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को जल्‍द ही अब कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला टक्‍कर देने वाली हैं. दरअसल अनन्‍या भी ब्‍यूटी और कॉस्‍मेटिक स्‍पेस में एंट्री लेने जा रही हैं. इसके लिए वो एक नया वेंचर खोलने वाली हैं. 30 वर्षीय अनन्‍या बचपन से ही बिजनेस घराने में पली-बढ़ी हैं, इसलिए इसकी बारीकियों से वो बखूबी वाकिफ हैं. उनके बिजनेस माइंड की झलक उन्‍होंने 17 साल में ही दे दी थी, जब उन्‍होंने एक माइक्रोलेंडिग उद्यम की शुरुआत की थी. इतना ही नहीं वो 62 बिलियन अमरीकी डॉलर के आदित्य बिड़ला समूह की शीर्ष रणनीतिक संस्था के बोर्ड का भी हिस्‍सा हैं. तो क्‍या है अनन्‍या का प्‍लान, कैसे देंगी ईशा को टक्‍कर और दोनों के बिजनेस में किसका पलड़ा है भारी, आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

2025 तक नेशनल लेवल का ब्रांड करेंगी खड़ा

अनन्या बिड़ला ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि वह 2025 तक नेशनल लेवल पर ब्‍यूटी एंड पर्सनल केयर ब्रांडों की एक सीरीज लेकर आएंगी. उनका कहना है कि बढ़ती डिस्पोजेबल इनकम, ई-कॉमर्स की गहरी पैठ और उपभोक्ताओं के बीच बढ़ते फैशन सेंस के लिए चलते देश में ब्‍यूटी इंडस्‍ट्री तेजी से ग्रोथ कर रही है. पर्सनल केयर मार्केट में सालाना 10-11 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है और 2028 तक इस क्षेत्र के 34 बिलियन अमरीकी डॉलर का अवसर बनने की उम्मीद है. विकास की इन्‍हीं संभावनाओं को देखते हुए अनन्‍या बिड़ला ने इस इंडस्‍ट्री में कदम रखने का मन बनाया है.

Tira से ईशा ने दिखाया जलवा

ईशा अंबानी ने 2023 में रिलायंस रिटेल के अंतर्गत Tira को लॉन्‍च किया था. यह एक लग्‍जरी ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म है. ईशा इसकी कार्यकारी निदेशक हैं. टीरा के जरिए ईशा ने ब्‍यूटी इंडस्‍ट्री में अपना एक मुकाम हासिल किया है. चूंकि ये एक लग्‍जरी कंपनी है इसलिए इसमें वर्साचे, मोशिनो, डोल्से एंड गब्बाना, जिमी चू जैसे कई लग्‍जरी ब्रांड शामिल हैं. टीरा को खास बनाने के लिए इसमें वर्चुअल ट्राई-ऑन और स्किन एनालाइजर जैसे ब्‍यूटी फीचर्स को शामिल किया गया है.

Tira की वित्‍तीय स्थिति

Source: RIL

ईशा अंबानी ने कराई शीन की भारत में री-एंट्री

अनन्‍या बिड़ला जहां ब्‍यूटी इंडस्‍ट्री में कदम रखने जा रही हैं, वहीं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पहले से ही फैशन और ब्‍यूटी इंडस्‍ट्री में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. वह साल 2020 में बंद हुई चाइनीज कंपनी Shein को भारत में दोबारा लेकर आ रही हैं. भारत में प्रतिबंधित होने के लगभग तीन साल बाद, शीन ने 2023 में अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी की थी. अब ये भारत में कारोबार के लिए तैयार है. इसके लिए रिलायंस रिटेल ने नया ऐप तैयार किया है जो गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.