ईशान चटर्जी होंगे JIOCinema के अगले CBO… Google,Youtube सहित इन कंपनियों के साथ कर चुके है काम

जिओसिनेमा ने ईशान चटर्जी को अपना नया चीफ बिजनेस ऑफिसर नियुक्त किया है. ईशान चटर्जी इससे पहले यूट्यूब इंडिया में प्रबंध निदेशक थे. उन्हें अब जिओसिनेमा की CBO का काम सौंपा गया है.

जिओसिनेमा Image Credit: Internet

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जिओसिनेमा ने ईशान चटर्जी को अपना नया चीफ बिजनेस ऑफिसर नियुक्त किया है. ईशान चटर्जी इससे पहले यूट्यूब इंडिया में प्रबंध निदेशक थे. उन्हें अब जिओसिनेमा की CBO का काम सौंपा गया है. इस नियुक्ति से ऐसा माना जा रहा है कि भारत में इस स्ट्रीमिंग ऐप का विस्तार हो पाएगा. चटर्जी के पास दो दशकों से ज्यादा का अनुभव है.

ईशान चटर्जी ने youtube से पहले 13 साल गूगल में भी काम किया था. इसके साथ ही उन्होंने मैकिन्से और हिंदुस्तान यूनिलीवर में भी काम किया है. वहीं स्कूली शिक्षा की बात करें तो उन्होंने वे व्हार्टन स्कूल और सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पढ़ाई की है.

ईशान चटर्जी खेल और मनोरंजन में के कंटेंट पर फोकस करेंगे. इसके साथ ही वह वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण मणि को रिपोर्ट करेंगे. जिओसिनेमा ने 15 मिलियन भुगतान करने वाले ग्राहकों को पार कर लिया है. जिओसिनेमा प्रीमियम प्लान की कीमत ₹29 प्रति माह है. इसके अलावा JioCinema ₹ 89 प्रति महीने का फैमिली प्लान देता है.

रिलायंस के ओवर ऑल मीडिया सेक्टर जिसमें जियोसिनेमा भी शामिल है. उसने पिछले साल ₹ 10,000 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है. वायकॉम 18 ने 62% की वृद्धि दर्ज की थी.