
इशुजू के प्रमोटर हिस्सेदारी की बिक्री की खबर, अशोक लीलैंड भी रेस में
इस हफ्ते कॉर्पोरेट जगत में इशुजू के प्रमोटर की हिस्सेदारी बिक्री को लेकर बड़ी हलचल देखने को मिली . रिपोर्ट्स के मुताबिक, JBM Auto और अशोक लीलैंड इस हिस्सेदारी को खरीदने की दौड़ में शामिल हैं . पहले भी जून 2023 में JBM Auto द्वारा हिस्सेदारी खरीदने की खबरें सामने आई थीं .
24 मार्च को इस खबर के चलते इशुजू का शेयर ₹2822.15 तक उछलने के बाद 1% गिरा, जबकि JBM Auto के शेयर में 3.17% की मजबूती देखने को मिली . इसके अलावा, SMS कंपनी के शेयर में भी 3% की तेजी रही .
27 मार्च को खबर आई कि अशोक लीलैंड भी हिस्सेदारी खरीदने की रेस में शामिल हो सकता है . इस दिन कंपनी की बोर्ड बैठक होने वाली थी, जिसमें इस सौदे पर चर्चा हो सकती थी . अगर यह डील होती है, तो यह भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बड़ी रणनीतिक चाल साबित हो सकती है . आने वाले दिनों में निवेशकों की नजर इस डील के फैसले पर बनी रहेगी .
More Videos

WITT 2025 में CEA अनंद नागेश्वरन ने बताया भारत कैसे बनेगा तीसरी बड़ी Economy?

WITT 2025: Vedanta के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बताया कि कैसे हो सकते हैं जीवन में सफल?

WITT 2025: अमेरिका के साथ चल रही ट्रेड डील पर बोले पीयूष गोयल, क्या भारत को जल्द मिलेगी बड़ी कामयाबी?
