नारायण मूर्ति की कंपनी अभी नहीं बढ़ाएगी सैलरी, जानें- इंफोसिस ने क्यों लिया ये फैसला

Infosys Annual Wage: इंफोसिस ने सैलरी में बढ़ोतरी के प्लान को फिलहाल टाल दिया है. दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी की तरफ से सैलरी में बढ़ोतरी के प्लान को जनवरी में लागू करने की बात कही गई थी. लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है.

इंफोसिस ने सौलरी में बढ़ोतरी के प्लान को टाला. Image Credit: Getty image

Infosys Annual Wage: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने सालाना सैलरी बढ़ोतरी को मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (Q4FY25) तक के लिए टाल दिया है. इंफोसिस ने पिछली बार नवंबर 2023 में सैलरी में इजाफा किया था. आम तौर पर साल की शुरुआत में सैलरी इजाफे को टालना, इस बात के संकेत दे रहा है कि ग्लोबल डिमांड में बड़े पैमाने पर अनिश्चितता की स्थिति है. आईटी कंपनियों को कमजोर विवेकाधीन खर्च, पेंडिंग क्लाइंट बजट और व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं से दबाव का सामना करना पड़ता है.

दूसरी कंपनियों ने भी नहीं किया इजाफा

इंफोसिस की कंपटीटर कंपनी HCLTech, LTIMindtree, and L&T Tech ने भी लागत प्रबंधन और मुनाफा बनाए रखने के लिए दूसरी तिमाही में वेतन में बढ़ोतरी नहीं किया था. मनीकंट्रोल के अनुसार, इंफोसिस ने 17 अक्टूबर को कहा था कि वह चौथी तिमाही में चरणबद्ध तरीके से वेतन वृद्धि की योजना बना रही है. इंफोसिस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जयेश संघराजका ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि इसका कुछ हिस्सा जनवरी में और बाकी अप्रैल में प्रभावी होगा.

दूसरी तिमाही के नतीजे

दूसरी तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट तिमाही-दर-तिमाही 2.2 फीसदी बढ़कर 6,506 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन में 10 बेसिस प्वाइंट का सुधार हुआ था. वेतन वृद्धि न होने के बावजूद, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने प्री-अर्निंग नोट में कहा कि दिसंबर तिमाही में इंफोसिस के मार्जिन पर असर पड़ेगा, क्योंकि कर्मचारियों को छुट्टी दी गई है और काम के दिन कम हो गए हैं.

हालांकि, प्राइसिंग गेन, अनुकूलन सबकॉन्ट्रैक्टर लागत और प्रोजेक्ट मैक्सिमस द्वारा इसकी भरपाई की जाएगी.प्रोजेक्ट मैक्सिमस इंफोसिस की मार्जिन सुधार योजना है, जिसका उद्देश्य लागत को अनुकूलित करना है.

कंपनी ने दिया था बोनस

इंफोसिस ने वित्त वर्ष 25 की जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY25) के लिए पात्र कर्मचारियों को 90% का औसत प्रदर्शन बोनस देने की घोषणा की थी. बोनस नवंबर के अंत के वेतन के साथ दिया गया था.

शेयरों का हाल

इंफोसिस के शेयर में आज मामूली तेजी देखने को मिल रही है. इसके शेयर 0.090 फीसदी की तेजी के साथ 1,940.50 पर कारोबार कर रहे थे. पिछले एक साल में इंफोसिस के शेयर 27 फीसदी से अधिक चढ़े हैं. छह महीनों में इसके शेयर की कीमत में 16 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.