डीमर्जर से पहले ITC ने की जबरदस्त डील, द ओबेरॉय और लीला ऑपरेटर के शेयर खरीदे
इस साल अक्टूबर में आईटीसी ने लग्जरी होटल द ओबेरॉय और द लीला मुंबई के ऑपरेटर EIH और HLV लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की जानकारी दी थी. अब कंपनी ने रसेल क्रेडिट से दोनों कंपनियों के शेयर खरीद लिए हैं.
ITC Hotels Demerger: आईटीसी लिमिटेड ने अपने होटल कारोबार के डीमर्जर से पहले दिगग्ज होटल चेन ओबेरॉय और लीला के ऑपरेटर में शेयरहोल्डिंग हासिल कर ली है. आईटीसी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने रसेल क्रेडिट लिमिटेड से EIH की 2.44 फीसदी शेयर कैपिटल (जिसमें 2 रुपये प्रति शेयर के 1.52 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल हैं) और HLV की 0.53 फीसदी शेयर कैपिटल (जिसमें 2 रुपये प्रति शेयर के 34.60 लाख इक्विटी शेयर शामिल हैं) का अधिग्रहण किया है.
इस अधिग्रहण के बाद EIH और HLV में आईटीसी की हिस्सेदारी क्रमश उनके पेड अप शेयर कैपिटल का 16.13 फीसदी और 8.11 फीसदी हो जाएगी.
क्या करती EIH और HLV?
बयान में कहा गया कि शेयरों का अधिग्रहण रसेल क्रेडिट लिमिटेड के बुक में दर्ज बुक वैल्यू पर किया गया है. कंपनी ने कहा है कि शेयरों का अधिग्रहण कुल 111.22 करोड़ रुपये में किया गया है. आईटीसी के बोर्ड ने 24 अक्टूबर को EIH और HLV की शेयरहोल्डिंग को कंपनी में एकीकृत करने को मंजूरी दी थी. EIH ‘ओबेरॉय’ और ‘ट्राइडेंट’ ब्रांड्स के तहत प्रीमियम लक्जरी होटल और क्रूजर का स्वामित्व और मैनजेंट संभालती है. वहीं, HLV लिमिटेड द लीला मुंबई का स्वामित्व और ऑपरेशन संभालती है.
डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट
सिगरेट से लेकर स्टेपल तक का बिजनेस करने वाली आईटीसी को अपने होटल कारोबार को अलग करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की कोलकाता बेंच से मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी ने डीमर्जर के लिए 6 जनवरी 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. डीमर्जर प्लान के तहत ITC, ITC होटल्स का 40 फीसदी ओनरशिप बनाए रखेगी. वहीं, ITC के शेयरधारक पैरेंट कंपनी में अपनी हिस्सेदारी के रेश्यो में शेष 60 फीसदी का अधिग्रहण करेंगे.
कंपनी का होटल कारोबार
साल 1975 में शुरू हुई आईटीसी होटल्स, लक्जरी होटलों की चेन है और 90 से अधिक जगहों पर इसके 140 से अधिक होटल हैं. डीमर्जर को लेकर ITC का कहना है कि उसका होटल बिजनेस अब मैच्योर हो चुका है. इसलए एक अलग यूनिट के रूप में अब अपनी ग्रोथ की ट्रैक पर आगे बढ़ने के लिए ये तैयार है.