एक जनवरी से लागू हो जाएगा ITC के होटल का डीमर्जर प्लान, जानें क्या बदलेगा

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा है कि ITC और ITC होटल्स में आम सहमित बन गई है. दोनों ने माना कि स्कीम ऑफ अरेंजमेंट में दी गईं सभी शर्तें कंप्लीट हो गई हैं. इस डीमर्जर के बाद ITC के पास ITC होटल्स में 40 फीसदी शेयर होगा.

FMCG दिग्गज ने अगस्त 2023 में अपने होटल कारोबार के लिए एक अलग कंपनी के रूप में डीमर्जर का ऐलान किया था. Image Credit: ITC'S HOTEL GROUP

FMCG दिग्गज कंपनी ITC लिमिडिट ने अपने होटल बिजनेस के डीमर्जर को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने होटल बिजनेस के डीमर्जर के लिए 1 जनवरी की तारीख निर्धारित की है. इस ऐलान के साथ ही बीएसई पर आईटीसी के शेयर की कीमत में उछाल दर्ज किया गया है. 17 दिसंबर को 0.13 फीसदी उछाल के साथ ITC लिमिडिट का शेयर 470.70 रुपये पर बंद हुआ.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा है कि ITC और ITC होटल्स में आम सहमित बन गई है. दोनों ने माना कि स्कीम ऑफ अरेंजमेंट में दी गईं सभी शर्तें कंप्लीट हो गई हैं. इस डीमर्जर के बाद ITC के पास ITC होटल्स में 40 फीसदी शेयर होगा. जबकि ITC के निवेशकों को होटल कंपनी में 60 फीसदी हिस्सेदारी होगी. ITC अपने ब्रांड के उपयोग के लिए होटल इकाई से मामूली रॉयल्टी शुल्क भी लेगी.

2023 में डीमर्जर का ऐलान

FMCG दिग्गज ने अगस्त 2023 में अपने होटल कारोबार के लिए एक अलग कंपनी के रूप में डीमर्जर का ऐलान किया था. बीते अक्टूबर महीने में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की कोलकता बेंच से होटल कारोबार के डीमर्जर को लेकर मंजूरी मिली. ITC के होटल व्यवसाय के डीमर्जर को जून 2024 में शेयरधारकों द्वारा अप्रूव्ड किया गया था, जिसमें 99.6 फीसदी पब्लिक इंस्टीट्यूशंस और 98.4 प्रतिशत गैर- पब्लिक इंस्टीट्यूशंस ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया था.

ये भी पढ़ें- बाजार में हाहाकार! सेंसेक्स 1,064 अंक टूटा, निफ्टी 24,336 अंक पर बंद; 4.95 लाख करोड़ स्वाहा

किसको कितना मिलेगा शेयर

ITC डीमर्जर अनुपात के अनुसार, ITC के शेयरधारकों को उनके द्वारा रखे गए ITC के प्रत्येक 10 इक्विटी शेयरों के लिए ITC होटल्स का 1 इक्विटी शेयर मिलेगा. इसके अलावा अक्टूबर में, सिगरेट से लेकर होटल तक के कारोबार से जुड़ी कंपनी ITC ने हॉस्पिटैलिटी चेन ओबेरॉय (EIH Ltd) और लीला (HLV Ltd) में अपनी हिस्सेदारी को मजबूत किया. ITC इस पुनर्गठन के तहत अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रसेल क्रेडिट लिमिटेड (RCL) के पास मौजूद शेयरों का अधिग्रहण करेगी.

EIH में 13.69 फीसदी हिस्सेदारी

ITC के पास वर्तमान में EIH में 13.69 फीसदी और HLV में 7.58 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि RCL के पास क्रमशः EIH और HLV में 2.44 प्रतिशत और 0.53 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ITC के शेयर की कीमत छह महीनों में 5 फीसदी से अधिक और साल-दर-साल (YTD) 12 फीसदी से अधिक बढ़ी है. ITC के शेयर अभी भी अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 10 फीसदी से अधिक नीचे हैं.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में बंद मत करिए फ्रिज, हो सकता है बड़ा नुकसान