ITC ने होटल बिजनेस के डीमर्जर के लिए तय की रिकॉर्ड डेट, जानें- कंपनी ने क्या बनाया है प्लान

सिगरेट से लेकर स्टेपल तक का बिजनेस करने वाली ITC को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की कोलकाता बेंच से अपने होटल कारोबार को अलग करने की मंजूरी मिल गई है. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है.

आईटीसी लिमिटेड के होटल कारोबार का डीमर्जर. Image Credit: ITC

ITC Demerger: कई सेक्टरों में कारोबार करने वाले समूह आईटीसी लिमिटेड ने अपने होटल बिजनेस के डीमर्जर के लिए 6 जनवरी 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय कर दिया है. आईटीसी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है. ITC ने फाइलिंग में कहा कि हम यह सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी और आईटीसी होटल्स लिमिटेड ने कंपनी के शेयरधारकों को निर्धारित करने के उद्देश्य से सोमवार 6 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय करने पर सहमति जताई है, जिन्हें ITC होटल्स के इक्विटी शेयर अलॉट किए जाएंगे.

NCLT ने दे दी थी मंजूरी

इस सप्ताह की शुरुआत में ITC ने ऐलान किया था कि सभी मंजूरी मिल जाने के बाद ITC होटल्स का डीमर्जर 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हो जाएगा. इस साल अक्टूबर की शुरुआत में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की कोलकाता बेंच ने ITC लिमिटेड और आईटीसी होटल्स लिमिटेड के बीच डीमर्जर को मंजूरी दे दी थी. आईटीसी ने कहा कि उसे 16 दिसंबर को एनसीएलटी के आदेश की एक कॉपी मिली.

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों टूट रहे हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर? 10 साल में पहली बार नेगेटिव रिटर्न की राह पर कंपनी

क्यों हो रहा डीमर्जर?

नियमों के अनुसार, एनसीएलटी आदेश की वेरिफाइड कॉपी पश्चिम बंगाल के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दाखिल करने तथा अन्य शर्तों और मामलों को पूरा करने के बाद अगले महीने की पहली तारीख से डीमर्जर योजना प्रभावी होगी. शेयरहोल्डर्स ने जून में ही डीमर्जर को मंजूरी दे दी थी. ITC ने इस बात पर जोर दिया है कि उसका होटल बिजनेस मैच्योर हो चुका है और अब वह एक अलग यूनिट के रूप में अपनी ग्रोथ की ट्रैक पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है.

ITC के पास कितनी ओनरशिप रहेगी?

कंपनी ने अगस्त 2023 में अपने होटल व्यवसाय को एक अलग यूनिट में डीमर्ज करने के प्लान के बारे में ऐलान किया था. इस डीमर्जर प्लान के तहत ITC, ITC होटल्स का 40 फीसदी ओनरशिप बनाए रखेगा. जबकि ITC के शेयरधारक पैरेंट कंपनी में अपनी हिस्सेदारी के रेश्यो में शेष 60 फीसदी का अधिग्रहण करेंगे. सितंबर तिमाही में ITC के होटल व्यवसाय ने सालाना आधार पर 12.1 फीसदी का ग्रोथ रेवेन्यू में दर्ज किया था. पात्र शेयरधारकों को आईटीसी लिमिटेड में रखे गए प्रत्येक 10 शेयरों के बदले आईटीसी होटल्स लिमिटेड का एक शेयर मिलेगा.