J&K बैंक को SEBI की चेतावनी, 1 फीसदी से ज्यादा टूटा शेयर; जानें पूरा मामला

SEBI ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक को चेतावनी लेटर भेजा है. इसकी जानकारी बैंक ने खुद दी है. बैंक ने बताया कि यह चेतावनी जे एंड के बैंक के नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति को लेकर दिया गया है. फिलहाल जे एंड के बैंक के में शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.

सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया Image Credit: @Tv9

Jammu And Kashmir Bank: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने Jammu And Kashmir Bank को चेतावनी लेटर भेजा है. प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने खुद इसकी जानकारी दी. बैंक ने बताया कि उसके नए एमडी और CEO अमिताव चटर्जी की नियुक्ति के बाद सेबी ने यह चेतावनी जारी की. SEBI ने पाया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक के नए MD और CEO की नियुक्ति को 24 दिसंबर 2024 को मंजूरी दे दी थी. यह जानकारी उसी दिन 3:14 बजे खबरों में आ चुकी थी. लेकिन जे एंड के बैंक ने इसे शेयर बाजार को सूचित करने में तय अवधि से 1 घंटा 40 मिनट की देरी की. जिसके बाद जे एंड के बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई है. बैंक का शेयर 15 जनवरी को मार्केट बंद होने के बाद 1.52 अंक या 1.62 फीसदी गिरकर 92. 30 रुपये पर बंद हुआ.

नियमों के अनुसार, आरबीआई की मंजूरी मिलने के 24 घंटे के भीतर यह जानकारी शेयर करनी होती है. लेकिन बैंक ने 25 दिसंबर को शाम 4:53 बजे यह सूचना शेयर बाजार को दी, जो कि खबर सार्वजनिक होने के 25 घंटे से भी ज्यादा का समय है. यह सेबी के नियमों का उल्लंघन है.

SEBI ने चेतावनी में क्या कहा?

जे एंड के बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज पर पोस्ट किए गए सेबी के चेतावनी पत्र के बारे में बताया कि, सेबी ने लिखा है कि एमडी और सीईओ की नियुक्ति एक बड़ी घटना है. सेबी ने कहा कि इस नियुक्ति के अगले कारोबारी दिन यानी 26 दिसंबर 2024 को बैंक के शेयरों की कीमत में उछाल आया. सेबी ने बैंक को सलाह दी है कि भविष्य में इस तरह की गलतियां न हों. साथ ही, ऐसी घटनाओं को दोहराने से बचा जाए. इसके अलावा सेबी ने यह भी कहा कि यदि ऐसा दोबारा हुआ, तो सेबी अधिनियम 1992 के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी.

जे एंड के बैंक के नए सीईओ की नियुक्ति

जे एंड के बैंक ने पिछले महीने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि 25 दिसंबर 2024 को हुई निदेशक मंडल की बैठक में अमिताव चटर्जी को 30 दिसंबर 2024 से तीन साल की अवधि के लिए बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. अमिताव चटर्जी को विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों और रणनीतिक पदों पर तीन दशकों से अधिक का अनुभव है. उन्होंने एसबीआई कैप्स के एमडी और सीईओ के रूप में भी कार्य किया है.

इसे भी पढ़ें- इन 4 सिंपल ट्रिक से ऐसे करें नकली QR Code की पहचान, वरना उठाएंगे भारी नुकसान