कायर हैं आतंकी, कश्मीरियों की खुशहाली और कमाई पर नजर; 2 करोड़ पर्यटक और ग्रोथ नहीं आई रास
Jammu Kashmir में आर्टिकल 370 हटने के बाद से पर्यटन और आर्थिक विकास में वृद्धि देखी गई है. 2023 में 2 करोड़ 11 लाख पर्यटकों की संख्या बढ़कर 2024 में 2 करोड़ 36 लाख हो गई. क्या इस खुशहाली को भंग करने के लिए ये हमला हुआ है? आंकड़े तो यही बताते हैं...

Kashmir Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 30 लोगों के मारे जाने की आशंका है और कई अन्य लोग घायल हैं. ये पुलवामा के बाद हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला है जिसमें पर्यटक लोगों को निशाना बनाया गया है. लेकिन क्या आतंकियों ने ये कायराना हरकत इसलिए की क्योंकि आर्टिकल 370 हटने के बाद से कश्मीर निवेश हो सका, इंफ्रा को बल मिला, आर्थिक ग्रोथ हुई, तेजी से पर्यटन बढ़ा- जो अर्थव्यवस्था का एक अहम हिस्सा है. क्या ये हमला कश्मीर में बहाल हो रही खुशहाली में अड़ंगा डालने के लिए था, या फिर कश्मीर में लौट रही शांति और स्थिरता को भंग करने के लिए. इसका भले ही अब तक कोई स्पष्ट या आधिकारिक जवाब न हो लेकिन कम से कम आंकड़े तो यही बताते हैं. चलिए उन्हीं आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
तेजी से बढ़ा पर्यटन
मार्च 2025 में, जम्मू-कश्मीर सरकार ने विधानसभा को बताया कि पर्यटन इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था का एक अहम हिस्सा है. इससे रोजगार के मौके बढ़ते हैं और राज्य के GDP में भी अच्छा खासा योगदान होता है.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो सालों में जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है:
- 2023 में 2 करोड़ 11 लाख से ज्यादा लोग आए
- 2024 में ये संख्या बढ़कर 2 करोड़ 36 लाख से ज्यादा हो गई
आंकड़ों के अनुसार, 2024 में:
- जम्मू में कुल 2 करोड़ 36 लाख पर्यटक आए,
- इनमें से करीब 94 लाख 55 हजार वैष्णो देवी के तीर्थयात्री थे
- 65 हजार विदेशी सैलानी
- कश्मीर में करीब 35 लाख पर्यटक आए,
- इनमें से 5 लाख 11 हजार अमरनाथ यात्री थे
इंफ्रा
सरकार ने पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट शुरू किए:
- 2022-23 में 984 प्रोजेक्ट शुरू हुए जिनमें से 549 पूरे हो चुके हैं
- 2023-24 में 1,191 प्रोजेक्ट शुरू हुए, जिनमें से 516 पूरे हो चुके हैं
- 2024-25 में अब तक 1,914 प्रोजेक्ट शुरू किए जा चुके हैं, जिनमें से 1,057 पूरे हो गए हैं
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पर्यटन से होटल स्टाफ, टूर ऑपरेटर्स, टैक्सी ड्राइवर, स्मृति चिन्ह बेचने वाले और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलता है.
अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार
आर्थिक विकास की बात करें तो जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था ने 2024-25 में 7.06% की दर से वृद्धि दर्ज की है. कुल GSDP करीब 2.65 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो 11.19% की बढ़त है. यहां के लोगों की प्रति व्यक्ति आय भी 10.6% बढ़कर 1,54,703 रुपये हो गई है. बेरोजगारी दर भी घटकर 2023-24 में 6.1% रह गई है, जो पहले 2019-20 में 6.7% थी.
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले में 30 की मौत की आशंका, 16 की पुष्टि; दिल्ली में हाई अलर्ट
स्थानीय लोगों के खड़ी होगी बड़ी समस्या
आंकड़े तो आतंकियों के इस हरकत की पुष्टि करेंगे ही लेकिन इसके अलावा पहलगाम में हमला होने से यहां लोकल लेवल पर भी बहुत नुकसान हो सकता है क्योंकि पहलगाम कश्मीर के कई सुंदर जगहों में से एक है. सालभर तो ये बर्फ की चादर में ढका रहता है लेकिन इन गर्मियों में ही 3-4 महीने के लिए यहां की हरियाली इसकी सुंदरता बढ़ाती है. पर्यटक आते हैं, स्थानीय लोग सालभर की रोजी रोटी इन्हीं महीनों में कमाते हैं. मई में होने वाली अमरनाथ यात्रा भी यहीं से शुरू होती है. इस हमले के बाद स्थानीय लोगों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है.
Latest Stories

एयरलाइन कंपनियों ने कैंसलेशन फीस हटाई, फिर भी श्रीनगर-मुंबई का किराया 48000, पहलगाम हमले का असर

हर रोज 16 KM सड़क, 84000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 335 कानून बदले, धारा 370 के बाद ऐसे बदला कश्मीर

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले 1600 रुपये सस्ता हुआ सोना, MCX पर लुढ़के भाव, चांदी की भी चमक फीकी
