नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर खुला पॉड होटल, प्रॉपर्टी से प्रॉफिट के रास्ते की तलाश में DMRC
DMRC अपनी संपत्तियो से राजस्व जुटाने के नए तरीकों पर काम कर रहा है. इस सिलसिले में नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक पॉड होटल शुरू किया गया है. यह पॉड होटल ऐसे यात्रियों के लिए खासा सुविधाजनक होगा, जिन्हें आगे का सफर करने के लिए नई दिल्ली स्टेशन के आसपास ओवरनाइट स्टे की जरूरत है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी DMRC आत्मनिर्भर बनना चाहता है. इसके लिए प्रॉपर्टी से प्रॉफिट के नए रास्ते तलाशे जा रहे हैं. लंदन और न्यूयॉर्क जैसे फेमस मेट्रो नेटवर्क जिस तरह से अपना खर्च खुद चलाने में सक्षम हैं, उसी तरह DMRC दिल्ली मेट्रो की सरकारी सब्सिडी पर निर्भरता खत्म करना चाहता है. इसके लिए अपने संपत्तियों का व्यावसायिक इस्तेमाल बढ़ा रहा है.
क्या है DMRC प्लान?
नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन देशभर के यात्रियों के लिए हॉट स्पॉट की तरह है. चाहे किसी को ट्रेन पकड़नी हो, या IGI एयरपोर्ट फ्लाइट पकड़ने जाना हो, यात्रियों को नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से होकर गुजरना होता है. ट्रेन से फ्लाइट या फ्लाइट से ट्रेन के बीच कई बार लंबा इंतजार करना होता है. यात्रियों के लिए यह इंतजार आसान बने इसके लिए मेट्रो स्टेशन पर पॉड होटल बनाया गया है.
किसके काम आएगा पॉड होटल
मंगलवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी DMRC ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक पॉड होटल शुरू किया गया है, जो यात्रियों को अपनी ट्रेनों का इंतजार करते समय आराम करने का सुविधाजनक विकल्प प्रदान करता है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थित यह सुविधा रातभर ठहरने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
बढ़ेगा DMRC का राजस्व
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन किराये के अलावा दूसरे स्रोतों से अपना राजस्व को बढ़ाने के प्रयार कर रहा है. इसके लिए विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर रिटेल शॉप, एंटरटेनमेंट जोन, ऑफिस स्पेस बनाए जा रहे हैं. ET ने अपनी एक रिपोर्ट में डीएमआरसी के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक वेंडर ने रातभर ठहरने की इच्छा रखने वाले यात्रियों के लिए एक पॉड होटल विकसित किया है. स्टेशन पर 3,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में से एक हिस्सा होटल के लिए दिया गया है.
DMRC ऐसे बढ़ा रही राजस्व
पॉड होटल के साथ-साथ डीएमआरसी ने हाल ही में मालवीय नगर, पंजाबी बाग, आजादपुर और फरीदाबाद सेक्टर 20बी जैसे मेट्रो स्टेशनों पर रिटेल आउटलेट, फुड कोर्ट और ऑफिस स्पेस सहित कई सुविधाएं शुरू की हैं. डीएमआरसी राजस्व बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई नई संपत्ति विकास परियोजनाएं शुरू कर रहा है. इन पहलों से न केवल गैर-किराया राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि आसपास के लोगों के लिए खरीदारी, मनोरंजन और कार्यालय स्थान के नए विकल्प भी मिलेंगे.
सरकारी सब्सिडी से आजादी के प्रयास
डीएमआरसी के अनुसार यह संपत्ति विकास पहल वैश्विक मेट्रो प्रणालियों के अनुरूप हैं, जो इस तरह के संपत्ति विकास के जरिये सरकारी सब्सिडी पर निर्भर हुए बिना अपने ऑपरेशन अपने बूते चला पाती हैं.