Jio, AMD, सिस्को और नोकिया ने ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म के लिए मिलाया हाथ, होंगे ये फायदे
जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL), एएमडी, सिस्को और नोकिया जल्द ही एक नया ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगी. नए टेलीकॉम AI प्लेटफ़ॉर्म से नेटवर्क की सुरक्षा, दक्षता और क्षमता तो बढ़ेगी. साथ ही कमाई के भी नए रास्ते खुलेंगे. नये ओपन टेलीकॉम एआई प्लेटफ़ॉर्म की शुरूआत जियो नेटवर्क से की जाएगी.
Open telecom AI platform: दुनिया की चार बड़ी दिग्गज कंपनियां साथ मिलकर जल्द ही एक नया ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगी. इनमें जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL), एएमडी, सिस्को और नोकिया शामिल है. इसका खुलासा बर्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में किया गया. यह नया प्लेटफॉर्म टेलीकॉम ऑपरेटर्स को AI सॉल्युशन्स देने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा. नए टेलीकॉम AI प्लेटफ़ॉर्म से नेटवर्क की सुरक्षा, दक्षता और क्षमता तो बढ़ेगी. साथ ही कमाई के भी नए रास्ते खुलेंगे. यह मल्टी-डोमेन इंटेलिजेंस फ्रेमवर्क नेटवर्क ऑपरेशन्स और ऑटोमेशन को इंटीग्रेट करके, एंड-टू-एंड नेटवर्क इंटेलिजेंस उपलब्ध कराएगा. नये ओपन टेलीकॉम एआई प्लेटफ़ॉर्म की शुरूआत जियो नेटवर्क से की जाएगी.
रिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओमन ने कहा, “सभी टेल्को लेयर्स में एजेंटिक एआई का उपयोग करके, हम एक मल्टीमॉडल, मल्टीडोमेन ऑर्केस्ट्रेटेड वर्कफ़्लो प्लेटफ़ॉर्म बना रहे हैं जो टेलीकॉम इंडस्ट्री की दक्षता, इंटेलिजेंस और सुरक्षा को फिर से परिभाषित करेगा. यह एआई से चलने वाला एक ऐसा ऑटोनोमस नेटवर्क होगा जो उपयोगकर्ताओं के एक्सपीरियंस के हिसाब से अपने आप को ढाल लेगा. यह डिजिटल इको सिस्टम में नई सर्विस और रेवेन्यू के नए अवसर पैदा करेगा.
सुरक्षा को बढ़ाने में मिलेगी मदद
सिस्को के सीईओ चक रॉबिंस ने कहा, “जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, एएमडी और नोकिया के साथ यह साझेदारी, इंडस्ट्री की विशेषज्ञता का उपयोग करेगी. टेलीकॉम एआई प्लेटफॉर्म की दक्षता और सुरक्षा को बढ़ाएगा. नोकिया के प्रेसीडेंट और सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने कहा कि नोकिया कई क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी लीडर है, जिसमें RAN, कोर, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड, IP और ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट शामिल हैं. टेलीकॉम AI प्लेटफ़ॉर्म के जरिए बेहतर ग्राहक अनुभव मुहैया कराने में मदद मिलेगी.