SBI से जियो पेमेंट्स बैंक का पूरा हिस्सा खरीदेगी जियो फाइनेंशियल, 104.54 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

Jio Financial Services ने मंगलवार को बताया कि कंपनी Jio Payments Bank में SBI की पूरी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिग्रहण के लिए SBI के साथ 104.54 करोड़ रुपये में सौदा किया गया है.

expert opinion on jio finance Image Credit: gettyimages

State Bank of India (SBI) और जियो फाइनेंशियल के बीच अपने जॉइंट वेंचर जियो पेमेंट बैंक लिमिटेड (JPBL) को लेकर एक सौदा हुआ है. 104.54 करोड़ रुपये के इस सौदे के तहत जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) की तरफ से JPBL में SBI की पूरी हिस्से खरीदी जाएगी. जियो फाइनेंशियल के पास फिलहाल जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (जेपीबीएल) में 82.17 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि शेष हिस्सेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की है.

मंगलवार 4 मार्च, 2025 को जियो फाइनेंस की तरफ से एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने एसबीआई से 104.54 करोड़ रुपये में जेपीबीएल के 7.90 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी है. BSE को दी गई फाइलिंग में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि इस अधिग्रहण के बाद जेपीबीएल उनकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी.

रिजर्व बैंक से मंजूरी का इंतजार

फिलहाल इस अधिग्रहण को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी नहीं मिली है. नियमों के मुताबिक इस अधिग्रहण को रिजर्व की मंजूरी मिलने के बाद ही पूरा किया जाएगा. कंपनी ने उम्मीद जताई है कि अधिग्रहण को विनियामकीय मंजूरी मिलने के बाद 45 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.

क्या करती है जियो फाइनेंशियल?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग होकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) फिलहाल इन्वेस्टमेंट, फाइनेंस, इंश्योरेंस ब्रोकरेज, पेमेंट बैंक, पेमेंट एग्रीगेटर और पेमेंट गेटवे जैसी तमाम फिनटेक सेवाएं शुरू कर रही है. मई 2024 में कंपनी ने जियो फाइनेंस App भी पेश किया, जिसमें UPI, डिजिटल बैंकिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं. वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकिंग सेवाएं देने के लिए JFS ने ब्लैकरॉक के साथ साझेदारी की है.

कैसा परफॉर्म कर रहा शेयर

मंगलवार को जियो फाइनेंशियल का शेयर BSE पर 2.69 फीसदी उछाल के साथ 206.35 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले 6 महीने के दौरान इसके शेयर प्राइस में 40.60 फीसदी की कमी आ चुकी है.