Jio Hotstar का जलवा, लॉन्च के दो महीने में बने 20 करोड़ से ज्यादा पेड सब्सक्राइबर्स

जिओ हॉटस्टार ने लॉन्च होने के सिर्फ दो महीने में 200 मिलियन यानी 20 करोड़ से ज्यादा पेड सब्सक्राइबर्स को पार कर लिया है. जिओ हॉटस्टार, डिज्नी+ हॉटस्टार और जिओ सिनेमा के मर्जर से बना है. इसके ज्यादातर सब्सक्राइबर्स टेलिकॉम कंपनियों जैसे रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के साथ बंडल ऑफर्स के जरिए आए हैं.

जियोहॉटस्टार Image Credit: social media

Jio Hotstar: जिओ हॉटस्टार ने लॉन्च होने के सिर्फ दो महीने में 200 मिलियन यानी 20 करोड़ से ज्यादा पेड सब्सक्राइबर्स को पार कर लिया है. जिओ हॉटस्टार, डिज्नी+ हॉटस्टार और जिओ सिनेमा के मर्जर से बना है. इसके ज्यादातर सब्सक्राइबर्स टेलिकॉम कंपनियों जैसे रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के साथ बंडल ऑफर्स के जरिए आए हैं. इसके अलावा, कई लोग सीधे भी सब्सक्राइब कर रहे हैं. यह प्लेटफॉर्म 14 फरवरी को लॉन्च हुआ था. तब इसके पास 5 करोड़ पेड सब्सक्राइबर्स थे. इसके बाद सिर्फ दो महीनों में 15 करोड़ और सब्सक्राइबर जुड़ गए. इससे कुल संख्या 20 करोड़ हो गई.

सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है जियो स्टार

जियो स्टार के Vice President उदय शंकर ने बताया कि 20 कंपनी ने करोड़ पेड सब्सक्राइबर का आंकड़ा छू लिया है. इससे वे दुनिया के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक बन गए हैं. जियोस्टार, रिलायंस इंडस्ट्रीज, वॉल्ट डिज्नी और बोधि ट्री का जॉइंट वेंचर है. इस तेजी से बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है क्रिकेट जैसे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी.

ये भी पढ़े: डॉलर में आई 10 साल की बड़ी गिरावट, निवेशकों का हिला भरोसा; जापानी येन और स्विस फ्रैंक हुए मजबूत

इंटरनेशनल सीरीज भी होता है स्ट्रीम

मार्च में जियोहॉटस्टार ने 10 करोड़ पेड सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार किया था. इसने इसे भारत का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनाया. यह नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ भारत के कड़े मुकाबले वाले स्ट्रीमिंग बाजार में टक्कर दे रहा है. जियोहॉटस्टार पर आपको ढेर सारा कंटेंट मिलता है जैसे इंटरनेशनल सीरीज, हॉलीवुड फिल्में, टीवी शो, रीजनल प्रोग्राम और ओरिजिनल डिजिटल शो.

4K स्ट्रीमिंग, एआई समेत ये फीचर्स शामिल

खेलों में यह प्लेटफॉर्म खास है. इसमें 4K स्ट्रीमिंग, एआई की मदद से नए फीचर्स और आईपीएल या आईसीसी टूर्नामेंट्स के दौरान अलग-अलग एंगल से देखने की सुविधा है. क्रिकेट के अलावा, जियो हॉटस्टार ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट और महाशिवरात्रि जैसे बड़े इवेंट्स को भी लाइव दिखाया. ये लोगों को बहुत पसंद आए. यह प्लेटफॉर्म मनोरंजन और तकनीक का शानदार मिश्रण है.