Jio Hotstar मर्जर से पहले हो गया बड़ा खेल! अंबानी नहीं UAE के बच्चे बन गए मालिक, खरीद लिया Domain

JioHotstar.com इस डोमेन को पहले दिल्ली के ऐप डेवलपर ने खरीदा और 94 लाख रुपये की मांग रख दी, फिर इसे UAE के बच्चों ने खरीदा अब उन्होंने कहा कोई इसे खरीदना चाहता है तो संपर्क करें.

JioCinema और Hotstar Image Credit: Money 9

जियो हॉटस्टार डॉट कॉम डोमेन की कहानी में अब एक नया मोड़ आया है, यूएई में जैनम और जिविका नाम के भाई-बहन (बच्चों) ने इस वेबसाइट के मालिक होने का दावा कर दिया है. आप सोच रहे होंगे जियो हॉट स्टार का मालिक तो कोई और ही है, और उनकी कंपनी के नाम से इस वेबसाइट का मालिक कोई और है? चलिए जानते हैं क्या है खबर?

शुरू से शुरू करते हैं

सबसे पहले दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने जियो हॉटस्टार डॉट कॉम नाम का डोमेन खरीदने का दावा किया. उसने उसी वेबसाइट पर एक लेटर जारी कर ये जानकारी दी और बताया कि जैसे ही उसे पता चला कि जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का विलय होने वाला है तो उन्हें इसी नाम से एक वेबसाइट की जरूरत भी पड़ेगी जिसके लिए वे इस नाम का डोमेन खरीदेंगे.

इसी का फायदा उठाने के लिए इस गुमनाम ऐप डेवलपर ने इसका डोमेन पहले ही खरीद लिया. जब दोनों कंपनी के विलय की खबर पक्की हो गई तो उसने रिलायंस को इस डोमेन को बेचने के लिए 94 लाख रुपये की मांग की. उसने बताया कि वो एक विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहता है इसलिए इतना पैसा मांग रहा है.

इस ऐप डेवलपर के मुताबिक रिलायंस के अधिकारी ने इससे संपर्क भी किया लेकिन फिर डील को ठुकरा दिया और कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही. इसके बाद डेवलपर ने कहा कि “मेरे माता-पिता बहुत चिंतित हैं… कानूनी लड़ाई लड़ना एक बात है, लेकिन चिंतित माता-पिता से निपटना मुश्किल है.”

फिर बदल गया वेबसाइट का मालिक

कुछ ही दिन बाद इस वेबसाइट पर इस डेवलपर का लेटर गायब हो गया और उसकी जगह जैनम और जिविका का एक नोट दिखने लगा. उसमें लिखा है कि उन्होंने भारत में एक सेवा परियोजना शुरू की है यूट्यूब पर वे बच्चों के लिए शिक्षा से जुड़े वीडियोज बनाते हैं.

दोनों ने अपने नोट में लिखा कि अब डोमेन उन्होंने खरीद लिया है. नोट में लिखा कि, “जब हम दुबई लौटे, तो हमने दिल्ली के एक युवा सॉफ्टवेयर डेवलपर की मदद के लिए इस डोमेन को खरीद लिया ताकी वह अपनी पढ़ाई कर सके.”

उन्होंने आगे लिखा कि जो भी इस डोमेन को खरीदना चाहता है वो उनसे संपर्क कर सकता है. बता दें कि दोनों बच्चों की उम्र काफी कम है.