JioStar करेगा 1100 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी, इन विभागों के लोगों पर गिरेगी गाज!

JioStar Layoffs: रिलायंस इंडस्ट्रीज की वायकॉम18 और डिज्नी की स्टार इंडिया के बीच बनी नई जॉइंट वेंचर जियोस्टार में बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है. कंपनी 1100 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है.

Jiostar Layoffs: 1100 से ज्यादा कर्मचारियों की होगी छंटनी Image Credit: JioHotstar

JioStar Layoffs: Reliance Industries की Viacom18 और Disney की Star India के बीच बनी नई जॉइंट वेंचर JioStar में अब छंटनी होने जा रही है. Disney+ Hotstar के बाद बनी JioStar कंपनी में अब छंटनी की खबरें हैं. कंपनी 1,100 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है.

क्यों हो रही छंटनी?

लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, मर्जर के बाद बनी नई कंपनी JioStar कई पदों पर कर्मचारियों की छंटनी करेगी. Viacom18 और Disney Star के मर्जर के बाद, दोनों कंपनियों के कई विभागों में एक जैसे पद हो गए हैं. नई कंपनी को बेहतर ढंग से चलाने और संसाधनों का सही इस्तेमाल करने के लिए यह छंटनी की जा रही है. जब दो बड़ी कंपनियां आपस में मिलती हैं, तो कुछ पद स्वाभाविक रूप से खत्म हो जाते हैं, ताकि कंपनी को और अधिक कुशल बनाया जा सके.

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब स्पोर्ट्स और डिजिटल स्ट्रीमिंग जैसे तेजी से बढ़ने वाले सेक्टर पर ज्यादा फोकस करना चाहती है.

किन विभागों में छंटनी हो रही है?

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा डिस्ट्रिब्यूशन विभाग, फाइनेंस, कमर्शियल और लीगल विभाग में छंटनी हो रही है.

जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है वह एंट्री-लेवल कर्मचारी हैं, सीनियर मैनेजर हैं, सीनियर डायरेक्टर और असिस्टेंट वाइस-प्रेसिडेंट (AVP) स्तर तक के कर्मचारी हैं.

छंटनी में कर्मचारियों को क्या मिलेगा?

रिपोर्ट के मुताबिक, JioStar उन कर्मचारियों को “सेवेरेंस पैकेज” यानी नौकरी छोड़ने का मुआवजा दे रही है जिन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है. इन्हें कम से कम 6 से 12 महीने की सैलरी मिलेगी. इसके अलावा 1-3 महीने का नोटिस पीरियड भी है. मुआवजा इस आधार पर निर्भर करेगा कि कर्मचारियों ने कितना समय कंपनी में बिताया है. इसके अलावा 5 साल से कम समय तक काम करने वालों को भी ग्रेच्युटी का पैसा “प्रो-राटा” आधार पर दिया जाएगा.