JP Morgan के Chief Economist ने की अमेरिका में मंदी की भविष्यवाणी, डोनाल्ड ट्रम्प पर डाली जिम्मेदारी

अमेरिका आने वाले समय में मंदी की तरफ बढ़ रहा है। इसके पीछे का अहम कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ की नीतियां है. JP Morgan के Chief Economist ने अमेरिका के राष्ट्रपति को इसके लिए क्यों जिम्मेदार ठहराया है? साथ ही अगर मंदी आती है तो इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं। लाखों लोग अपनी नौकरी खो सकते हैं, कारोबार बंद हो सकते हैं और कर्ज बढ़ सकता है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की बढ़ती आशंका निवेशकों के लिए चिंता पैदा कर रही है। गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने मंदी की संभावना 15% से बढ़ाकर 20% कर दी है, जबकि जेपी मार्गन ने इसे और भी बढ़ाकर 40% कर दिया है। फिच रेटिंग्स में US क्षेत्रीय अर्थशास्त्र के प्रमुख ओलु सोनोला (Olu Sonola) ने कहा कि मंदी का खतरा असली है। यह एक ऐसा खतरा है जिसे आप नजरअंदाज नहीं कर सकते। ऐसे में आइए जानते हैं वीडियों के माध्यम से सभी जानकारी.