JSW Energy ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में की सबसे बड़ी डील, O2 Power के अधिग्रहण का लिया फैसला

सज्जन जिंदल द्वारा प्रमोटेड JSW Energy ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी डील की घोषणा की है. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. इस खबर के बावजूद कंपनी के शेयर में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिला. निवेशक अब सोमवार यानी 30 दिसंबर को कंपनी के स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं.

JSW Energy ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में की सबसे बड़ी डील Image Credit: FreePik

JSW Energy Ltd. की सब्सिडियरी JSW Neo ने रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म O2 Power को खरीदने की घोषणा की है. इस करार के लिए दोनों कंपनियों के बीच समझौता भी हो गया है. सज्जन जिंदल द्वारा प्रमोटेड जेएसडब्लू एनर्जी कंपनी के लिए अबतक की सबसे बड़ी डील है. यह डील O2 Power Midco Holdings Pte. और O2 Energy SG Pte. के अधिग्रहण के माध्यम से होगी. हालांकि, यह अधिग्रहण अभी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की मंजूरी के अधीन है. कंपनी ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इस बात की जानकारी दी.

करार के बाद क्या होगा फायदा?

JSW Energy ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि प्लेटफॉर्म का एंटरप्राइज वैल्यू लगभग 12,468 करोड़ रुपये होगा, जिसमें नेट करंट एसेट्स को एडजस्ट किया जाएगा. यह अधिग्रहण कंपनी की मौजूदा क्षमता को 23 फीसदी तक बढ़ा देगा. JSW Energy की वर्तमान लॉक्ड-इन जनरेशन कैपेसिटी 20,012 मेगावॉट है जो इस डील के बाद बढ़कर 24,708 मेगावॉट हो जाएगी. O2 Power की परियोजनाएं भारत के सात संसाधन-समृद्ध राज्यों में फैली हुई हैं.

JSW Energy के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शरद महेंद्र ने करार को इसे कंपनी के लिए एक मील का पत्थर बताते हुए कहा, “यह अधिग्रहण भारत के ऊर्जा क्षेत्र में हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा. हाई क्वॉलिटी वाले ये एसेट्स अहम राज्यों में हमारी ऑपरेशनल पहुंच बढ़ाने में मददगार होंगे”

O2 Power का प्रोफाइल

O2 Power एक रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म है जिसकी कुल क्षमता 4,696 मेगावॉट है. इसमें से 2,259 मेगावॉट की क्षमता जून 2025 तक ऑपरेशनल हो जाएगी. 1,463 मेगावॉट प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं और 974 मेगावॉट की क्षमता जून 2027 तक कमीशन हो जाएगी. यह प्लेटफॉर्म 3.37 रुपये प्रति यूनिट की औसत टैरिफ दर के साथ 23 साल की अनुमानित शेष अवधि वाला है.

यह भी पढ़ें: चीनी कंपनी से करार और शेयर ने पकड़ी रफ्तार, ब्रोकरेज फर्म बोली खरीद लो; जानें Target Price

JSW Energy का शेयर प्रदर्शन

शुक्रवार को कंपनी के शेयर लगभग दो फीसदी के गिरावट के साथ 625.80 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटल 1,09,244 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्ते का निचला स्तर 404 रुपये है और उच्चतम स्तर 804.90 रुपये है.