कल्याण ज्वैलर्स पर कितने में मिलता है सोना, जानें 10 ग्राम का रेट, देखें Tanishq से सस्ता या महंगा

सोने की कीमतें बढ़ रही हैं और यह अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. इसी के साथ कल्याण ज्वैलर्स और तनिष्क जैसे प्रमुख ज्वैलर्स के स्टोर्स पर भी सोने की कीमतें बढ़ गई हैं. यहां आपको बताएंगे Kalyan Jewellers और Tanishq के स्टोर्स पर कितना महंगा है सोना?

कल्याण ज्वैलर्स के स्टोर पर कितना है 10 ग्राम सोने का भाव Image Credit: Canva

Kalyan Jewellers Gold Price Today: सोने में इस समय फिर तेजी दिख रही है, अभी सोना 82,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक गोल्ड प्राइस अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. गोल्ड की कीमतों में लगातार छह दिन से तेजी आ रही है. इस बीच आपको बताएंगे कि विवाद में चल रहे कल्याण ज्वैलर्स के स्टोर पर सोने का क्या भाव चल रहा है.

कल्याण ज्वैलर्स के स्टोर पर कितना महंगा सोना?

Tanishq के स्टोर्स में सोना कितना महंगा

तनिष्क के स्टोर्स पर 22 कैरेट सोने का भाव 75850 रुपये प्रति 10 ग्राम है वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 82750 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

फोटो सोर्स: Tanishq website

सोने की कीमतों में उछाल

22 जनवरी को दिल्ली में 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 630 रुपये की तेजी के साथ 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी. वहीं, PTI की रिपोर्ट के मुताबिक 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड की ऑल टाइम हाई रेट 31 अक्टूबर, 2024 को 82,400 रुपये रही थी. उसी दिन 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

अबांस होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता का इसे लेकर कहना है कि डॉलर के कमजोर होने के कारण गोल्ड प्राइस में तेजी आ रही है. ट्रंप की तरफ से चीन, मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने के जो ऐलान किए हैं, उनसे बाजार चिंतित हैं. इसके साथ ही मेहता का कहना है कि अर्थव्यवस्था के कमजोर आंकड़े भी गोल्ड के लिए बुलिश आउटलुक को मजबूती दे रहे हैं.