कल्याण ज्वेलर्स में मोतीलाल ओसवाल के अलावा और किन लोगों ने लगाया पैसा, देख लें पूरी लिस्ट
कल्याण ज्वेलर्स को लेकर आजकल बाजार में अटकलों का दौर जारी है, जिससे कंपनी के शेयरों को भी नुकसान हुआ है. इसमें पैसा लगाने वाले मोतीलाल ओसवाल को लेकर भी कई अफवाह चल रही है, लेकिन क्या आपको पता है कल्याण ज्वेलर्स में कई और दिग्गजों ने भी निवेश कर रखा है, तो किसकी कितनी है हिस्सेदारी, आइए जानते हैं.
Kalyan Jewellers Investors: कल्याण ज्वेलर्स इन-दिनों काफी सुर्खियों में है. कंपनी के खिलाफ इनकम टैक्स के छापे पड़ने से लेकर एक प्रमोटर पर FIR दर्ज होने की खबर समाने आई थी. इतना ही नहीं कंपनी में पैसा लगाने वाले एसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगे. कहा गया कि मोतीलाल ओसवाल के मनी मैनेजर्स को कल्याण ज्वेलर्स में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए रिश्वत दी गई है. हालांकि एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें महज अफवाह बताया. साथ ही इन दावों को बेबुनियाद और अपमानजनक बताया. कल्याण ज्वेलर्स को लेकर बाजार में सामने आ रही इन अफवाहों से इसके शेयर भी लुढ़क गए है, लेकिन क्या आपको पता है इस ज्वेलरी कंपनी में महज मोतीलाल ओसवाल ही नहीं बल्कि नोमुरा समेत कई दिग्गजों ने पैसा लगा रखा है, तो किसकी कितनी है हिस्सेदारी इसकी डिटेल कुछ इस तरह है.
कल्याण ज्वेलर्स में प्रमोटरों की कितनी है हिस्सेदारी?
- साउथ की नामी कंपनी कल्याण ज्वेलर्स में प्रमोटरों, FII, DII, पब्लिक और अन्य का पैसा लगा हुआ है.
- ट्रेंडलाइन वेबसाइट के अनुसार दिसंबर 2024 तक कल्याण ज्वेलर्स में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 62.85% थी, यानी उनके पास 648,220,897 शेयर थे.
- व्यक्तिगत स्तर पर देखें तो कल्याणरामन टीएस की कंपनी में हिस्सेदारी 22.29%, सीथारमन टीके की 18.04%, टीके रमेश की 18.04%, कार्तिक रमानी की 1.20% शामिल थी.
- इनके अलावा राधिका त्रिकुल कल्याणरामन, टीबी सीथाराम जी , टीए सीराम आदि प्रमोटरों के पास भी कंपनी की थोड़ी-थोड़ी हिस्सेदारी थी.
कंपनी में कितनी है इंस्टीट्यूशनल होल्डर्स की पकड़?
कल्याण ज्वेलर्स में इंस्टीट्यूशनल होल्डर्स ने भी पैसा लगा रखा है. कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 29.94% है. जिनमें से 11.75% म्यूचुअल फंड हाउस, 15.83% विदेशी पोर्टफोलियों निवेशक और अन्य शामिल हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फंड की दिसंबर 2024 तक कंपनी में होल्डिंग 6.30% थी. फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनी फंड की 1.31% और सुंदरम म्यूचुअल फंड की 1.31% फीसदी हिस्सेदारी थी.
विदेशी निवेशकों ने भी लगा रखा है पैसा
- कल्याण ज्वेलर्स में भारतीय निवेशकों के अलावा विदेशी निवेशकों ने भी दिलचस्पी दिखाई है.
- सिंगापुर की सरकार के पास 2.01% की हिस्सेदारी.
- नोमुरा इंडिया इंवेस्टमेंट फंड मदर फंड ने 1.24% हिस्सेदारी ले रखी है.
- इसके अलावा फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स कैटेगरी 2 में 0.54% हिस्सेदारी थी.
- वित्तीय संस्थानों और बैंकों के पास 0.06% हिस्सेदारी और इंश्योरेंस कंपनियों के पास 0.78% हिस्सेदारी.
यह भी पढ़ें: Kalyan Jewellers और Tanishq में कौन बड़ा, जानें किसकी कमाई और स्टोर ज्यादा
नॉन इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी की कितनी है होल्डिंग?
पब्लिक कैटेगरी यानी नॉन इंस्टीट्यूशनल श्रेणी की बात करें तो कल्याण ज्वेलर्स में उनकी कुल हिस्सेदारी दिसंबर 2024 तक 7.21% थी, यानी उनके पास कुल 74,337,840 शेयर थे.