एक कमरे में शुरू कर सकते हैं शादी से जुड़ा ये बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख तक की कमाई

भारत में शादियां महानगरों से लेकर गांवों तक में धूमधाम के साथ की जाती हैं. इसके ऊपर लोग लाख से लेकर करोड़ों रुपये खर्च करते हैं. खास बात यह है कि शादी का सीजन शुरू होने पर मार्केट में खरीदारी भी बढ़ जाती है. इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है.

भारत में हर साल लाखों शादियां होती हैं. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: tv9

भारत पर्व-त्योहारों का देश है. यहां पर शादियां भी त्योहारों की तरह धूमधाम के साथ की जाती हैं. शादी के ऊपर लोग लाखों नहीं करोड़ों रुपये खर्च करते हैं. लोगों को निमंत्रण देने के लिए शादी का कार्ड भी छपवाया जाता है. शादी का कार्ड अच्छा दिखे इसके लिए पैसा पानी की तरह बहाया जाता है, क्योंकि आज के समय में शादी के कार्ड से ही सामने वाले के स्टेट्स की पहचान होती है. अगर शादी का कार्ड काफी महंगा है, तो अमूमन लोगों को लगता है कि पार्टी मालदार है. एक शब्द में कहें, तो अभी लोग अपना स्टेट्स दिखाने के लिए शादी के कार्ड के ऊपर भी लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं. ऐसे में अगर कोई वेडिंग कार्ड्स का बिजनेस शुरू करता है, तो उसे घर बैठे बंपर कमाई होगी.

भारत में पूरे साल शादियां होती हैं. आमतौर पर एक शादी में लोगों को निमंत्रण देने के लिए 200 से 500 तक कार्ड छपवाए जाते हैं. अगर कोई दुनकानदार सस्ती क्वालिटी वाला भी शादी का कार्ड छापता है, तो उसे प्रति कार्ड 3 से 5 रुपये का फायदा होगा. अगर महंगा कार्ड छपवाता है, तो दुकानदार को प्रति कार्ड 15 से 20 रुपये तक मुनाफा होता है. इस तरह आप एक शादी के लिए निमंत्रण कार्ड छाप कर 4000 रुपये से 10000 रुपये के बीच मुनाफा कमा सकते हैं.

1 महीने में होगी इतनी इनकम

खास बात यह है कि भारत में शादियां महानगरों से लेकर गांवों तक में धूमधाम के साथ की जाती हैं. इसलिए शादी कार्ड का बिजनेस खोलने के लिए आपको शहर जाने की जरूरत नहीं है. गांव में भी एक कमरे के अंदर कंप्यूटर सेटअप और प्रिटिंग मशीन के साथ इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं. अगर आप अच्छी तरह से मार्केटिंग करते हैं, तो शादी कार्ड छापने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर मिलेंग. आप महीने में अलग-अलग 10 शादियों के लिए भी कार्ड छापते हैं, तो आपको 40 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की कमाई होगी. अगर आप थोक मार्केट से छपाई के लिए खाली कार्ड खरीदते हैं, तो और ज्यादा मुनाफा होगा. क्योंकि थोक मार्केट में शादी के खाली कार्ड सस्ते मिलते हैं. आप दिल्ली के चावड़ी बाजार से अलग-अलग डिजाई के शादी के खाली कार्ड थोक में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Mobikwik के IPO ने हिला दिया बाजार, मात्र 1 घंटे में हुआ ओवर सब्सक्राइब

डिजिटल कार्ड से भी होगी बंपर कमाई

अब कई लोग गृह प्रवेश और जन्मदिन जैसे समारोह पर भी निमंत्रण देने के लिए डिजिटल कार्ड का ऑर्डर दे रहे हैं. इससे भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. डिजिटल निमंत्रण कार्ड की कीमत 5 रुपये से शुरू होती है और 50 रुपये तक जाती है. इसमें 80 से 90 फीसदी की बचत होती है. यानी डिजिटल कार्ड में भी बंपर कमाई है. वहीं, आज कल कई लोग डिजिटल वीडियो और एनीमेशन कार्ड भी छपवा रहे हैं. इस तरह के एक कार्ड की कीमत 100 रुपये से 500 रुपये के बीच होती है. इसलिए आप डिजिटल कार्ड बनाते समय क्वालिटी और डिजाइन पर जरूर ध्यान दें.

3 लाख रुपये में तैयार करें सेटअप

हर साल मार्केट में नए-नए डिजाइन के कार्ड आते हैं. इसलिए आपको समय के साथ खुद को अपडेट भी करना होगा. बदलाव की हर चीज को सीखने के लिए आपको हमेशा तैयार रहना पड़ेगा. आप इंटरनेट की मदद से नए-नए कार्ड का डिजाइन बनाना सीख सकते हैं. बेहतरीन डिजाइन वाले कार्ड बेचकर आप ग्राहकों से अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर कार्ड का डिजाइन अच्छा रहेगा, तो आप कस्टमर से मनमुताबिक रेट वसूल सकते हैं. ऐसे प्रिंटिंग मशीन का सेटअप तैयार करने में आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे. 3 लाख रुपये के अंदर ही सारा कुछ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- महंगाई से ज्यादा रिटर्न देगा ये बॉन्ड, सरकार बजट में कर सकती है ऐलान