इस राज्य में महंगा हुआ डीजल, सरकार ने बढ़ाया टैक्स, जानें- कितने रुपये लीटर पर पहुंचा रेट

Karnataka Diesel Price: राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार, डीजल पर कर्नाटक में सेल्स टैक्स 18.4 फीसदी से बढ़ाकर 21.17 फीसदी कर दिया गया है. डीजल पर सेल्स टैक्स में बढ़ोतरी में वृद्धि से लगभग 2,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

कर्नाटक में महंगा हुआ डीजल. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Karnataka Diesel Price: कर्नाटक सरकार ने महंगाई के मोर्चे पर लोगों को झटका दिया है. सरकार ने डीजल पर तत्काल प्रभाव से सेल्स टैक्स में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. एक अप्रैल से बढ़ी हुई कीमतें प्रभावी हो गई हैं और डीजल के रेट बढ़ गया है. मंगलवार को राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार, डीजल पर कर्नाटक में सेल्स टैक्स 18.4 फीसदी से बढ़ाकर 21.17 फीसदी कर दिया गया है.

कितना महंगा होगा पेट्रोल?

कर्नाटक में डीजल की कीमत 88.99 रुपये प्रति लीटर है, जबकि पेट्रोल की कीमत 102.92 रुपये प्रति लीटर है. अखिला कर्नाटक पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, प्रति लीटर डीजल की कीमतों में करीब 2 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है.

मनीकंट्रोल ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एलके अतीक के हवाले से लिखा कि सेल्स टैक्स में बढ़ोतरी के बावजूद कर्नाटक में डीजल की कीमतें दक्षिण भारत में सबसे सस्ती हैं. डीजल पर सेल्स टैक्स में बढ़ोतरी में वृद्धि से लगभग 2,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर सेल्स टैक्स बढ़ाने की कोई योजना नहीं है.

आम लोगों पर बढ़ेगा बोझ

डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से परिवहन शुल्क में वृद्धि होगी, जिसका बोझ ग्राहकों पर पड़ने की संभावना है. सब्जियों और फलों सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी होगी, जिससे पहले से ही बढ़ती लागत से प्रभावित उपभोक्ताओं पर और बोझ पड़ेगा.

पहले भी बढ़ा चुकी है सेल्स टैक्स

कर्नाटक सरकार ने जून 2024 में पेट्रोल पर सेल्स टैक्स को 25.92 फीसदी से बढ़ाकर 29.84 फीसदी और डीजल पर 14.3 फीसदी से बढ़ाकर 18.4 फीसदी कर दिया था, जिसके कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश 3 रुपये और 3.02 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी.

यह भी पढ़ें: चीन से बांग्लादेश के लिए क्या लेकर लौटे मुहम्मद यूनुस? भारत से दूरी बनाने की कोशिश कहीं पड़ न जाए भारी!