बाजार में कुछ भी बिक सकता है! KFC ने लॉन्च किया फ्राइड चिकन टूथपेस्ट, 48 घंटे में ‘Sold Out’
क्या आपने कभी सोचा था कि टूथपेस्ट से चिकन की खुशबू आ सकती है? एक ऐसे फ्लेवर की कल्पना करें जो ब्रश करते वक्त आपके स्वाद को जगा दे. इस नई पेशकश ने सभी को चौंका दिया है. पूरी खबर जानिए…

KFC Fried Chicken Toothpaste Sold Out: बाजार की दुनिया अजीब है. यहां कुछ भी बिक सकता है, बशर्ते उसमें थोड़ा मजा, तगड़ी मार्केटिंग और वो चीज थोड़ी हटके हो. इसका ताजा उदाहरण है KFC और ऑस्ट्रेलियाई ओरल केयर ब्रांड Hismile की साझेदारी में लॉन्च हुआ फ्राइड चिकन फ्लेवर टूथपेस्ट. ये सोचना थोड़ा अटपटा लगता है कि लोग अपने दिन की शुरूआत मसाले के स्वाद करेंगे पर दरअसल, यह प्रोडक्ट लॉन्च होते ही सोशल मीडिया की सुर्खियों में बन गया और महज 48 घंटे में सोल्ड आउट हो गया.
मुंह में मसाले, फिर भी ताजगी
यह टूथपेस्ट KFC के क्लासिक “11 हर्ब्स एंड स्पाइसेज” से प्रेरित है और ब्रश करते वक्त ऐसा स्वाद देता है जैसे कोई गरम और जूसी चिकन का टुकड़ा चख रहा हो. बावजूद इसके, यह मुंह में ताजगी और साफ-सफाई का वादा करता है.
13 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हुए इस टूथपेस्ट को Hismile की वेबसाइट पर ही बेचा गया और मांग इतनी जबरदस्त रही कि 48 घंटे के भीतर स्टॉक खत्म हो गया. हालांकि, प्रोडक्ट सिर्फ मजेदार नहीं बल्कि फ्लोराइड-फ्री और “लॉन्ग-लास्टिंग ओरल हेल्थ बेनेफिट्स” जैसे दावों के साथ आया.
यह भी पढ़ें: IndiGo ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन कंपनी; Delta Airlines को छोड़ा पीछे
चिकन के साथ इलेक्ट्रिक ब्रश भी
जो लोग टूथपेस्ट नहीं ले सके उनके लिए Hismile ने KFC-ब्रांडेड इलेक्ट्रिक टूथब्रश भी पेश किया है जिसकी कीमत 59 डॉलर है और इसमें तीन क्लीनिंग मोड्स, सॉफ्ट ब्रिसल्स और इनबिल्ट टाइमर जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इस अजीब लेकिन सफल प्रयोग ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. फिलहाल कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि वह चिकन फ्लेवर टूथपेस्ट का स्टॉक दोबारा मार्केट में कब लेकर आएंगे लेकिन इस बात से यह तय है कि बाजार में कुछ भी बिक सकता है.
Latest Stories

इंफोसिस के कर्मचारियों पर फिर गिरी गाज, 240 ट्रेनियों को नौकरी से निकाला

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले ही सोने ने लगाई छलांग, 97000 के पार पहुंची कीमत

IPO बाजार में सन्नाटे की ये हैं 3 बड़ी वजह, LG, टाटा कैपिटल समेत इन कंपनियों ने टाला 1.47 लाख करोड़ का प्लान
