Knight Frank Luxury Investment Index : 2024 में वाइन, व्हिस्की और रंगीन हीरे की कीमतों में भारी कमी
नाइट फ्रैंक की 'द वेल्थ रिपोर्ट 2025' के अनुसार, नाइट फ्रैंक लग्जरी निवेश सूचकांक (KFLII) के मुताबिक 2024 में दुनियाभर में लग्जरी वस्तुओं में होने वाले निवेश में भारी कमी आई है. इस इंडेक्स में 10 सबसे लोकप्रिय महंगी वस्तुओं पर निवेश के ट्रेंड को ट्रैक किया जाता है.
दुनियाभर में विलासता की महंगी वस्तुओं में होने वाले निवेश में कमी आ रही है. आर्ट, वाइन और व्हिस्की जैसी दुनिया की 10 सबसे लोकप्रिय लग्जरी वस्तुओं में निवेश को ट्रैक करने वाली नाइट फ्रैंक की ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2025’ के नाइट फ्रैंक लग्जरी निवेश सूचकांक (KFLII) में यह ट्रेंड सामने आया है. इस इंडेक्स के मुताबिक 2024 में लग्जरी वस्तुओं में होने वाले निवेश में 3.3% की गिरावट आई है. सालाना आधार पर यह बड़ी गिरावट को दर्शाता है. यह गिरावट लग्जरी गुड्स के कलेक्टर और इन्वेस्टर्स के बदलते रुख को बयां करती है. इसके साथ ही यह भी बताती है कि किसी वस्तु का दुर्लभ होना अब अच्छे रिटर्न की गारंटी नहीं है.
इन लग्जरी वस्तुओं की कीमत बढ़ी
रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में ट्रैक किए गए 10 लग्जरी एसेट क्लास में से 5 में हल्की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पांच में सालाना आधार पर गिरावट आई है. रिपोर्ट के मुताबिक लग्जरी हैंडबैग्स की कीमतों में 2.8% की वृद्धि हुई है. 2024 में यह सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला लग्जरी एसेट बन गया है.वहीं, जूलरी में 2.3% की मूल्य वृद्धि देखी गई है. इसके अलावा सिक्कों के मूल्य में 2.1% की वृद्धि हुई है. घड़ियों की कीमत में 1.7% की वृद्धि हुई. क्लासिक कारों की कीमत में 1.2% की मूल्य वृद्धि हुई है.
इनकी कीमत में आई गिरावट
रिपोर्ट के मुताबिक फाइन आर्ट की कीमतों में 18.3% की गिरावट आई है. 10 टॉप लग्जरी एसेट्स के मामले में यह सबसे ज्यादा गिरावट है. जबकि, 2023 में फाइन आर्ट्स की कीमत में डबल डिजिट में वृद्धि हुई थी. इसके अलावा फाइन वाइन की कीमतों में 9.1% की कमी आई है. यह लग्जरी एसेट्स के बदलते उपभोग पैटर्न और वैश्विक शराब खपत में गिरावट से प्रभावित है. इसके अलावा रेयर व्हिस्की की कीमत में 9% की गिरावट आई, जो लगातार दूसरे वर्ष खराब प्रदर्शन को दर्शाती है. 2022 में रेयर व्हिस्की की कीमत शीर्ष पर रहीं, तब से अब तक कीमतों में 19.3% की कमी आ चुकी है. इसके अलावा डिजाइनर फर्नीचर की कीमतों में 2.8% की गिरावट आई है, जबकि रंगीन हीरे की कीमतों में 2.2% की गिरावट देखी गई है.