विजय माल्या के 26 घर, लंदन, फ्रांस, कैलिफोर्निया, बेंगलुरु तक फैला था साम्राज्य

एक दौर था जब विजय माल्या की धमक पूरी दुनिया में थी. उस दौरान उन्होंने भारत, अमेरिका, फ्रांस, यूके सहित कई जगहों पर अपनी संपत्तियां बनाई. आज विजय माल्या देश छोड़कर फरार हैं, लेकिन उनकी संपत्तियां दुनिया के कई हिस्सों में फैली हुई हैं.

विजय माल्या प्रॉपर्टीज Image Credit: money9live.com

एक समय था जब विजय माल्या के पास भारत, यूरोप सहित कई देशों में करीब 26 संपत्तियां थी. हालांकि विजय माल्या के कई घर उनके कर्ज न चुकाने की वजह से बिक चुके हैं, लेकिन फिर भी उनके पास अभी भी कई घर और संपत्तियां हैं. कभी शराब के साम्राज्य के लिए मशहूर विजय माल्या पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक और एसबीआई बैंक जैसे कई बैंकों से हजारों करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए थे. कर्ज के पैसे उनकी संपत्तियां बेचकर वसूले जा रहे हैं, लेकिन विजय माल्या दुनिया भर में कई आलीशान संपत्तियों के मालिक हैं.

कॉर्नवाल टेरेस, लंदन

मैजिक ब्रिक्स के अनुसार विजय माल्या के पास कॉर्नवाल टेरेस का नंबर 18 और 19 सबसे महंगा घर है. लंदन का यह पता बेहद फेमस है. इस घर को 1823 में बनाया गया था और माल्या का परिवार इसी घर में रहता है. इस घर को उन्होंने 180 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत में खरीदा था.

लेडीवॉक मैन्शन, लंदन

विजय माल्या ने हर्टफोर्डशायर की लेडीवॉक हवेली को उस वक्त के मालिक एंथनी हैमिल्टन से खरीदा था. उन्होंने इसे 11.5 मिलियन यूरो में खरीदा था. माना जाता है कि विजय माल्या फिलहाल इसी हवेली में रहते हैं.

नेपियन सी रोड, मुंबई

विजय माल्या के पास नेपियन सी रोड पर समुद्र के सामने एक बंगला भी है. यह 20,472 वर्ग फीट में फैला हुआ है, जिसमें 4600 वर्ग मीटर का लॉन भी शामिल है. तीन मंजिला इस बंगले में स्विमिंग पूल, आउटडोर सीटिंग एरिया, इनडोर लिफ्ट और जिम सहित कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. फिलहाल इसकी कीमत 350 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: IKS IPO: रेखा झुनझुनवाला के इस आईपीओ के GMP ने पकड़ी रफ्तार, लिस्टिंग पर तगड़े मुनाफे का दे रहा संकेत

विजय माल्या हाउस, बेंगलुरु

विजय माल्या बेंगलुरु में 40,000 वर्ग फुट के बड़े पेंटहाउस के मालिक हैं. यह संपत्ति अपनी विशेषताओं के कारण फेमस है क्योंकि यह 34 मंजिला इमारत के ऊपर बनी एकमात्र हवेली है. इस पेंटहाउस में 66 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है.

किंगफिशर टावर्स, बेंगलुरु

किंगफिशर टावर्स यूबी सिटी में स्थित है. यह वही टावर है जिसके ऊपर बेंगलुरु में स्काईहाउस बनाया गया है. यह टावर तीन टावरों और 34 मंजिला ऊंचे रेसिडेंशियल अपार्टमेंट्स का हिस्सा है. किंगफिशर टावर अपने 4BHK वाले 81 अपार्टमेंट्स के लिए जाना जाता है.

ये संपत्तियां हुईं नीलाम

विजय माल्या ने ले ग्रैंड जार्डिन (फ्रांस) को 2008 में 250 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन लोन नहीं चुकाने के कारण यह संपत्ति उनके हाथ से निकल गई. इसके अलावा सॉसलिटो मेगा मैन्शन (कैलिफोर्निया), किंगफिशर विला (गोवा), विजय माल्या किंगफिशर हाउस (विले पार्ले, मुंबई), विजय माल्या ट्रम्प प्लाजा कॉन्डोस (मैनहट्टन) भी कर्ज न चुका पाने की वजह से नीलाम हो गए.