हवाई यात्रा के दौरान कितनी शराब ले जा सकते हैं, जानें क्या कहतें हैं DGCA के नियम
हवाई यात्रा में शराब ले जाना DGCA के नियमों के अनुसार मुमकिन है.चेक-इन बैग में 5 लीटर तक और हैंड बैग में एयरलाइंस की नीति अनुसार सीमित मात्रा में शराब ले सकते हैं.शराब में 70% से ज्यादा अल्कोहल नहीं होनी चाहिए.ड्यूटी-फ्री शॉप से खरीदी गई सील पैकेजिंग वाली शराब विमान में ले जाने की अनुमति है.
अगर आप हवाई यात्रा करते हैं और शराब के शौकीन है तो आप के मन भी एक सवाल आता होगा कि क्या हम हवाई यात्रा को दौरान ले जा सकते हैं. तो यह जानना जरूरी है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) नियमों के अनुसार आप कितनी और कैसे शराब ले जा सकते हैं. आइए इसे जुड़े नियमों को जानते है.
कितनी शराब ले जा सकते हैं?
हवाई यात्रा में शराब ले जाने के नियम DGCA के अनुसार चेक किया हुआ सामान के तक अपने चेक-इन बैग में 5 लीटर तक शराब ले जा सकते हैं लेकिन शर्त है कि शराब में 70% से ज्यादा अल्कोहल नहीं होनी चाहिए और यह सीमा प्रति यात्री पर लागू होती है और इसे दूसरे यात्रियों को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता.
-कैरी-ऑन बैगेज (हैंड बैग) में
हैंड बैग में शराब ले जाने की सलाह नहीं दी जाती, क्योंकि उड़ान के दौरान शराब पीना मना है. लेकिन इसको लेकर एयरलाइंस के नियम अलग- अलग है. जैसे एयर इंडिया में कैरी-ऑन बैग में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है, स्पाइसजेट में अनुमति है, लेकिन बोतल स्क्रीनिंग के बाद या हवाई अड्डे से खरीदी होनी चाहिए. जबकि इंडिगो, अकासा एयर में केवल 1 लीटर शराब की अनुमति है. लेकिन शर्त है कि बोतलें मूल पैकेजिंग में होनी चाहिए और स्पाइसजेट के लिए, शराब सुरक्षा टैम्पर एविडेंट बैग (STEB) में पैक होनी चाहिए.
ड्यूटी-फ्री दुकान से खरीदने पर
ड्यूटी-फ़्री शॉप से खरीदी गई शराब आप विमान में ले जा सकते हैं. लेकिन बोतलें अपनी मूल और सील पैकेजिंग में होनी चाहिए और इसे कैरी-ऑन बैग में रखना होगा.
इन बातों का रखें ध्यान
- शराब सिर्फ निजी उपयोग के लिए होनी चाहिए.
- उड़ान के दौरान यात्री को शराब पीने की अनुमति नहीं है.
- शराब परोसने का काम सिर्फ एयरलाइन का होता है.
- सामान के कुल वजन और आकार की सीमा का ध्यान रखें. अधिक वजन पर अतिरिक्त शुल्क लग सकता है.
नशें में धुत यात्रियों के लिए नियम
अगर आपने शराब का सेवन कर रखा है, तो एयरलाइन स्टाफ तय करेगा कि आपको विमान में चढ़ने की अनुमति दी जाए या नहीं. और नशे में अधिक होने पर एयरलाइन आपको विमान में चढ़ने से मना कर सकती है.
कानूनी कार्रवाई और जुर्माना
यात्रा से पहले इससे जुड़े नियमों को अच्छी तरह समझ लें वरना नियमों का पालन न करने पर आपको भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.